
नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे Signal App क्या हैं ? Signal App कैसे यूज करें ? साथ ही Signal app owner कौन हैं ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Read Also: Click here
Table of Contents
Signal App
जैसा की आप सभी को पता हैं जब से WhatsApp ने new policy को लेकर update दिया हैं तब से बहुत सारे व्हाट्सएप यूजर्स अब दुसरे एप को धुंडने में लगे हैं.
इनमे में आप भी अगर WhatsApp जैसा दूसरा एप ढूंड रहें हैं तो आपको मैं बहुत ही बढ़िया एप के बारे में बताने वला हूँ. जिस एप को आप यूज कर सकते हैं इसमें वो सभी आप्शन मिलेगा जो आपको व्हाट्सएप पर मिलता हैं. तो चलिए जानते हैं –
Signal App क्या हैं ?
- आपको बता दूँ की Signal app एक मल्टीमीडिया मेसेजिंग एप हैं. इसे आप विंडोज, आईओएस, मैक और एंड्राइड डिवाइस में यूज किया जा सकता हैं.
- सिग्नल एप से आप फोटो, विडियो, चैट और ग्रुप भी बना सकते हैं, इस app को बिकुल व्हाट्सएप की तरह यूज कर सकते हैं.
- Signal app को इनस्टॉल करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर में सर्च कर सकते हैं.
- आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इस एप को इनस्टॉल कर सकते हैं.
- सिग्नल एप का स्वामित्व सिग्नल फाउंडेशन (Signal foundation) और सिग्नल मेसेंजेर एलएलसी (Signal Messenger LLC) के पास हैं.
- साथ ही यह एक नॉन प्रॉफिट कंपनी हैं.
- इस एप को इनस्टॉल करने के लिए लिंक क्लिक करें – Click now
Signal App किसने बनाया ?
- जानकारी के अनुसार सिग्नल एप को अमेरिकन क्रिप्टोग्राफर मोक्सी मार्लिनस्पाइक ने तैयार किया हैं.
- साथ ही फ़िलहाल Signal Messenger एप के सीईओ हैं.
- आपको बता दूँ की सिग्नल एप की टैगलाइन ‘Say Hello to Privacy’ हैं.
- सिग्नल एप को अभी अगर आप Google play store से इनस्टॉल करके account create करते हैं तो हो सकता हैं लॉग इन के लिए आपको OTP थोडा लेट से मिले.
- क्योंकि जब से व्हाट्सएप ने नया अपडेट लाया हैं. लोग सिग्नल एप को तेजी से डाउनलोड करने लगे हैं और अकाउंट बनाने लगे हैं.
- इसी के साथ टेलीग्राम एप को भी इनस्टॉल किया जाने गया हैं.
Signal App कैसे यूज करें ?
- सिग्नल एप को यूज करना बहुत ही आसन हैं, सबसे पहले आपको अपना Account बनाना होगा.
- फिर आप चैट, फोटो, विडियो शेयर कर सकते हैं. आपको बता दूँ की signal app पर अभी ग्रुप में सिर्फ 150 लोगों तक ही ऐड कर सकते हैं.
- अगर आप किसी को ग्रुप में ऐड करते हैं तो पहले यूजर के पास नोफिफिकेसन मिलेगा अगर यूजर allow करता हैं तो आप उसे ग्रुप में add कर पायेगें.
- इससे जुडी और भी अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं – Click here
विडियो जरुर देखें –
तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल आया हैं की Signal app क्या हैं ? सिग्नल एप कैसे यूज करते हैं ? साथ ही सिग्नल एप कहाँ का हैं ? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो Like और Share जरुर करें.
आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.