Teachmint App in Hindi? | Teachmint App Kaise Use Kare?

Teachmint App in Hindi?
Teachmint-App-in-Hindi?

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Teachmint App in Hindi? Teachmint App Kaise Use Kare? अगर आप Teachmint app feature के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Teachmint

आपको बता दूँ की Teachmint App ऑनलाइन पढ़ाने और पढ़ने का नंबर वन एप्लीकेशन हैं. जहाँ पर आप अपने टीचर के साथ किसी भी टॉपिक पर कोर्स, लाइव क्लास, Quiz, Question answer, study material इत्यादि शेयर कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप अपने क्लास को लाइव स्ट्रीम के साथ विडियो वाइज भी अपलोड करके उसे स्टूडेंट को प्रोवाइड करवा सकते हैं. Teachmint app study के लिए सबसे बेस्ट एप मना जाता हैं.

Teachmint App in Hindi?

अगर आप एक Teacher हैं या फिर एक Student हैं आज की इस इंटरनेट की दुनिया में आप घर बैठे ऑनलाइन क्लास करना चाहते हैं. या फिर अपने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़न चाहते हैं तो Teachmint app आपके लिए बहुत ही useful साबित हो सकता हैं. इसके लिए आपको अपने smart phone पर गूगल Google play store से Teachmint – manage classroom and tech online live एप को इनस्टॉल कर सकते हैं. फिर आप एक अकाउंट बनाकर अपना पढ़ाने का तरीका को ऑनलाइन लाइव कॉल करवा सकते हैं.

Teachmint App से पढ़ाने के फायदे ?

  • Teachmint – से पढ़ाने के अनेक फायदे हैं, सबसे पहला तो आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं होगी.
  • एक बार आपको पढ़ाने के लिए कुछ स्टूडेंट्स को बाताना होगा की आप एक टीचर हैं.
  • अब आप social media के साथ जुड़े हैं तो आपको पढ़ाने के लिए स्टूडेंट्स खोजना नहीं पड़ेगा.
  • आपको अपने Facebook, Instagram, YouTube इत्यादि प्लेटफार्म पर जानकारी देना होगा फिर आसानी से स्टूडेंट्स प्राप्त कर सकते हैं.
  • जब आपको कुछ स्टूडेंट मिल जाते हैं तो आप आसानी से Teachmint app से ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं.
  • Teachmint app पर लाखो टीचर्स अभी पढ़ा रहे हैं और अच्छे खासे पैसे भी कमा रहे हैं.
  • अगर आपके पास किसी भी चीज पर अच्छी जानकरी से तो आप teachmint पर जल्दी से अपना अकाउंट बना कर क्लास शुरू कर सकते हैं.
  • आपको इस एप को create quiz, share study material, assigning homework, chat with students, digital noticeboard, recording live lectures, digital whiteboard, live online classes, automatic attendance इत्यादि चीजे मिलती हैं.
  • पढ़ाने और पढ़ने के साथ – साथ Teachmint app से पैसे कमाने का एक अच्छा प्लेटफार्म हैं.
  • तो कुछ इस प्रकार से आप इस एप का पूरा फायदा उठा सकते हैं.

Teachmint App Kaise Use Kare?

आप Google play store पर Teachmint लिख कर सर्च कर सकते हैं. आपको यह एप मिल जायेगा फिर आप आसानी से इनस्टॉल कर सकते हैं. फिर आपको अपने जीमेल अकाउंट के साथ अपना अकाउंट बनाना होगा फिर आपको अपना प्रोफाइल बनाना होगा. एक बार आप प्रोफाइल बना लेते हैं फिर आप आसानी से अपने स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं.

Teachmint App Feature क्या हैं ?

Teachmint app पर आप बिलकुल आसानी से वाइट बोर्ड की तरह कुछ लिख कर पढ़ा सकते हैं. या फिर आपको कैमरे के सामने आ कर ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं. इसके अलावा आप अपने स्मार्ट फ़ोन से ही पीडीऍफ़, फोटो, विडियो इत्यादि लाइव क्लास करवा सकते हैं.

  • आपको बहुत सारे आप्शन मिलते हैं जिसे आप यूज करके अपने पढ़ाने का तरीका आसान कर सकते हैं.
  • आप अपने स्टूडेंट्स के साथ चैट के साथ लाइव Question answer के रूप से क्लास करवा सकते हैं.
  • Teachmint पर आप अपने स्टूडेंट्स को लाइव सवाल जवाब करना सकते हैं इसके अलावा आप टेस्ट भी ले सकते हैं.
  • App को समझना बहुत ही आसान हैं पहले अपना एक अकाउंट बनाना होगा फिर आसानी से सब समझ सकते हैं.
  • आप YouTube पर इस एप को पूरा समझने के लिए How to use teachmint app लिख कर सर्च कर सकते हैं.
  • इस एप को इनस्टॉल करने के लिए यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं – Click here
  • Teachmint – से आप ऑनलाइन किसी भी टॉपिक पर क्लास करके आसानी से सीख सकते हैं.
  • चाहे आप इंग्लिश, हिंदी, math, science, grammar इत्यादि सीखना चाहते हैं.

Learn English –

दोस्तों अगर आप इंग्लिश बोलना सीखना चाहते हैं, बहुत ही आसन तरीका से तो आप निचे दिए गए विडियो को एक बार देख सकते हैं. जहाँ पर आपको एक मोबाइल एप के बारे में बताया गया हैं इस एप से आप रोज थोडा – थोडा पढ़ कर इंग्लिश बोला सीख सकते हैं.

विडियो जरुर देखें – 

इसे भी पढ़ें – 

  1. English bolna kaise sikhen?
  2. Online paise kaise kamayen?
  3. Internet data kaise bachaye?
  4. Free computer course kaise kare?
  5. Mobile se paise kaise kamaye?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Teachmint App in Hindi? साथ ही Teachmint App Kaise Use Kare? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment