Top 5 Awesome Secret Whatsapp Tricks | Whatsapp Secret Tricks in Hindi 2020

Top 5 Awesome Secret Whatsapp Tricks | Whatsapp Secret Tricks in Hindi 2020 

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे Top 5 Awesome Secret Whatsapp Tricks | Whatsapp Secret Tricks in Hindi 2020 अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरुर पढ़ें | तो चलिए जानते हैं –

Whatsapp Secret Tricks 

  1. Whatsapp Status – दोस्तों जैसा की आप सभी को पता हैं आज के समय में व्हाट्सएप पर हर कोई status लगते हैं | चाहते photos, videos या text हो हम जब भी किसी Whatsapp यूजर का स्टेटस चेक करते हैं तो टेक्स्ट को पढ़ने के लिए हमें अपना अंगुली को दबा कर रखना होता हैं | आप व्हाट्सएप स्टेटस को पढ़ने के लिए अब सिर्फ तीन अंगुली को एक साथ टच कर सकते हैं | आपका text रुक जायेगा फिर आप पढ़ सकते हैं |

2. Current Location Share –  दोस्तों अब आप कहीं नए जगह में जाते हैं तो आप अपने दोस्तों को अपना लुकेसन Whatsapp पर भेज सकते हैं | Location  भेजने के लिए आपको Whatsapp के चाट में जाना होगा जिसे आप अपना लुकेशन भेजना चाहते हैं | चेट के सामने आपको एक पिन का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करके आपको location के आप्शन में जाना होगा फिर आप अपना लुकेशान को शेयर कर सकते हैं |

आपका दोस्त जिसे आप लुकेशन भेजे हैं वो अपने Whatsapp पर location चैट पर क्लिक करके बहुत ही आसानी से आपको खोज सकता हैं, ये बहुत ही उपयोगी फीचर हैं |

3. Whatsapp QR Code – दोस्तों हल ही में whatsapp ने बहुत ही उपयोगी आप्शन लाया हैं, अब आप अपने दोस्तों को whatsapp number देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी | अब आप अपना whatsapp QR Code शेयर कर सकते हैं, वो कोड को स्कैन करके आपसे बहुत ही आसानी से चेट कर सकते हैं |

4. Whatsapp GIF – अगर आप अपने दोस्तों के साथ चेट करके बात करते हैं तो अब आप बात को और भी मजेदार बना सकते हैं | इसके लिए आपको whatsapp पर gif का आप्शन मिल रहा हैं अब आप चेट करते समय लाइव स्टीकर यानि की gif भेज सकते हैं | इसके लिए आप अपने चेट को ओपन कर सकते हैं फिर आपको इमोजी के आप्शन पर क्लिक करना होगा |

फिर आपको निचे तीन आप्शन दिखेंगे जीमे आपको बिच के आप्शन में जाना होगा फिर आप बहुत ही आसानी से whatsapp पर GIF भेज सकतेहैं |

5. Read Receipts – दोस्तों जैसा की आपको पता हैं कभी – कभी जब आपने दोस्तों को चेट करते हैं और उनका रिप्लाई नहीं आता हैं जल्दी से तब आपको लगता होगा की सायद आपका चेट नहीं देखा होगा | लेकिन असल में ऐसा नहीं होता हैं अगर वो अपने whatsapp पर Read Receipts बंद कर देते हैं तो आपको पता नहीं चल पता हैं | अब आपको मैं एक ट्रिक बता रहा हूँ आपको अपने चाट में जाना होगा फिर आप जिसे चेट करना चाहते हैं उनको एक वौइस् मेसेज भेज सकते हैं |

वो जसे भी वौइस् को सुनता हैं आपका भेजा हुवा मेसेज आपको ग्रीन टीक दिखने लगेगा ऐसे में आपको पता चल जायेगा की आपका दोस्तों आपका मेसेज पढ़ा की नहीं | तोकुछ इस प्रकार से आप पता लगा सकते हैं अगर ये सेटिंग आप भी करना चाहते हैं तो आप whatsapp के सेटिंग में जाकर प्राइवेसी में जा कर Read Receipts को सेटिंग कर सकते हैं |

अगर आप ये जानकारी विडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो निचे यह विडियो जरुर देखें –

दोस्तों अगर आपको ये हमारा पोस्ट पसंद आया तो पेज को जरुर फॉलो करें साथ ही अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for…………. Visiting.

Leave a Comment