दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं Trading Kaise Kare in Hindi अगर आप जानना चाहते है की Trading क्या होता है और ट्रेडिंग कैसे करते है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है. तो चलिए जानते है –
Trading Kaise Kare in Hindi
दोस्तों आपने कभी न कभी Trading के बारे में जरुर सुना होगा. जिसमे लोग Stocks market, Currencies या फिर एनी चीजों को खरीदते है ओर बेचते है. वो उम्मीद करते है की उनकी किम्मत बढ़ जाये फिर वो अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे. तो चलिए आज हम आपके साथ ट्रेडिंग के बारे में बात करते है.
ट्रेडिंग क्या है ?
Trading का मतलब है की market में कुछ खरीदना और फिर उसे बेचना. जैसे की अगर Market में जाते है ओर कुछ सामान खरीदते है और फिर जब उसका दाम बढ़ जाता है फिर उस सामान को बेच देना ही ट्रेडिंग कहते है.
Trading कितने प्रकार के होते है ?
ट्रेडिंग के कई प्रकार होते है जैसे की कुछ लोग दिन भर market में घूमते रहते है, और छोटे – छोटे trade करते है. उसे हम ट्रेडर बोल सकते है. और कुछ ऐसे भी होते है जो लम्बा समय तक एक स्टॉक्स या सामान में निवेश करते है, उसे हम लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स बोल सकते है. साथ ही स्विंग ट्रेडिंग भी होते है जो बीच में trade करते है.
Trading में क्या चाहिए ?
अगर आप ट्रेडिंग करना चाहते है तो आपने पास एक अच्छा प्लानिंग चाहिए. पहले तो आपको समझना पड़ेगा की Share market कैसे काम करती है. साथ ही क्या – क्या चीजें उस पर असर डालती है. उसके बाद आपको टेक्निकल नोलेज की भी जरुरत होती है. उसमे आपको पता लगाना होता है की कौन सा stocks या currencies आपको खरीदना चाहिए.
ट्रेडिंग में रिस्क भी होता है ?
जी हाँ ट्रेडिंग में rick भी होता है, इसी लिए आपको हमेशा याद रखना होगा की जितना रिस्क उतना return भी होता है. कभी भी आपको इन्वेस्ट करने से पहले यानि रिस्क लेने से पहले उसमे क्षमता और टोलरेन्स लेवल को अच्छे से समझ लें.
Trading Platform –
दोस्तों ट्रेडिंग करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म है. जहाँ आप ट्रेडिंग कर सकते है ध्यान रखें की जहाँ आप ट्रेडिंग करना चाहते है वो प्लेटफार्म पर आपको सही सिविधा मिल सके.
ट्रेडिंग में हमेशा इमोशन्स का बढ़ा खेल होता है, कभी – कभी ग्रिड और फियर से इंसान गलत फेसला कर लेता है. इसीलिए हमेसा समझदारी से और सब्र से काम करें.
विडियो दखें –
तो दोस्तों Trading के चककर में अपना दिमाग और पैसा लाहने से पहले आपको समय निकाल कर Market के बारे में अच्छा से समझ ले, फिर आप ट्रेडिंग स्टार्ट करें. ट्रेडिंग के जरिये आप बड़ी मुनाफा कमा सकते है लेकिन थोडा सब्र और प्लानिंग की जरुरत है. उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.