
नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Tripod stand for mobile साथ ही Tripod stand kahan se khariden? अगर आप भी एक विडियो क्रिएटर है और आप अपने लिए tripod खरीदना चाहते हैं ! तो आज मैं आपको बताने वाला हूँ की कम से कम प्राइस में कौन सा tripod stand खरीदें मोबाइल के लिए ! यह जानने के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें !
Table of Contents
Tripod stand for mobile
दोस्तों ऐसे तो आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन बहुत सारे mobile tripod मिल जायेंगे ! लेकिन जरुरी यह है की आपको कम से कम दाम में अच्छा और सुन्दर tripod कैसे और कहाँ से मिलेगा ! अगर आप YouTube पर नए है और सुरुआती में कम खर्चा में ही काम चलाना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको बताने वला हूँ की आपको सिर्फ 500 रुपया के अन्दर में कौन सा tripod लेना चाहिए !
Tripod stand kahan se khariden?
- आपको Amazon और Flipkart जैसे shopping साईट पर बहुत सारे प्रोडक्ट्स मिल जायेंगे !
- जिसमे आप बहुत ही आसानी से खरीद सकते है तो चलिए आपको बता देता हूँ की कौन सा tripod ले सकते है !
- अगर आप अपने मोबाइल फोन के लिए tripod लेना चाहते है !
- तो निचे आपको कुछ डिटेल्स दिया गया है आप उसमे देख सकते है !
- आपको कोई भी साईट से लेना हो तो पहले उस साईट के बारे में अच्छे से जानकारी ले लेना चाहिए !
- अगर आप Amazon से खरीदना चाहते है तो आप पहले अपने मोबाइल पर एप को लॉग इन कर सकते है !
- उसके बाद आप best tripod for mobile phone टाइप करके सर्च कर सकते है !
- आपको बहुत सारे सर्च result में tripod देखने को मिलेगा लेकिन आपको प्रोडक्ट्स को देखना है !
- उसके बाद उस प्रोडक्ट्स का डिटेल्स देखना चाहिए फिर आपको उसका रिव्यु देखना चाहिए !
- उस प्रोडक्ट का रिव्यु आपको YouTube पर भी देखना चाहिए ताकि आपको अच्छे से पता चल पाए !
- हमेसा Best seller और Amazon’s choice के प्रोडक्ट्स को देख कर लेना चाहिए !
- ताकि आपको प्रोडक्ट्स सही मिल सकते और अच्छे से रिव्यु देख के लेना चाहिए !
- ठीक उसी प्रकार से अगर आप flipkart से shopping करते है तो आपको वहां भी वेरीफाई करना चाहिये !
- अगर आप tripod या और भी कोई प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते है तो आप पहले रिव्यु देख लीजिये !
- फिर खरीदें आप कभी भी कम पैसे और ऑफर की लालच न करें इससे आपको अच्छे प्रोडक्ट्स नहीं मिलेंगे !
Note – अगर आपको YouTube विडियो बनाने से जुडी कोई भी प्रोडक्ट्स चाहिए जैसे – मोबाइल, tripod, कैमरा, ring light, mic इत्यादि तो आपको निचे लिंक दिया गया है ! अगर आप चाहे तो एक बार विजिट कर सकते है और प्रोडक्ट्स को रिव्यु कर सकते है ! वहां आपको बहुत ही जरुरी और अच्छे से रिव्यु किये गए प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दिया गया है !
Amazon Products Link – Click here
विडियो दखें –
इसे भी पढ़ें –
- ऑनलाइन फ्रॉड होने से कैसे बचें ?
- ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ?
- इंग्लिश बोलना कैसे सीखें ?
- गेम खेल कर पैसे कैसे कमायें ?
- कार्टून विडियो कैसे बनायें मोबाइल से ?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है कि Tripod stand for mobile साथ ही Tripod stand kahan se khariden? अगर आपको यह जानाकरी पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें !
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.