नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की USSD *99# Kya Hai? साथ ही UPI Se Payment Kiase Kare? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
*99# यह एक ( USSD ) आधारित NPCI की और से Phone Banking सर्विस नंबर हैं. यह सर्विस बैंक और टेलिकॉम सर्विस को एक साथ जोड़ कर कार्य करता हैं. *99# नंबर डायल करके आप आसानी से बिना internet के जरिये UPI Payment भेज सकते हैं तो क्या हैं इसका पूरा प्रोसेस चलिए आज जानते हैं –
USSD *99# Kya Hai?
जैसा की आप सभी को पता हैं आज के टाइम से लगभग सभी के पास मोबाइल फोन आ चूका हैं इसके अलावा बहुत सारे काम अधुरा रह जाता हैं. इसी के साथ में लगभग सभी का बैंक अकाउंट खुल चूका हैं. ऐसे में आज के टाइम में किसी को पैसे देना और पैसे लेना बहुत ही आसन हो गया हैं.
आज के टाइम में किसी को भी आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन internet की मदद से पैसे के अकाउंट से दुसरे अकाउंट में भेज देते हैं. पर ये सारा काल इन्टनेट के मध्यम से पोसिबल हो पता हैं लेकिन क्या आपको पता हैं एजी आप बिना किसी internet भी एक UPI Payment सफलतापूर्वक कर सकते हैं. जी हाँ NPCI की तरफ से *99# USSD नंबर लाया हैं जिसे आप अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से अपने नार्मल फ़ोन से ऑफलाइन UPI Payment कर सकते हैं.
बिना किसी इन्टरनेट के पैसे कैसे भेजें –
इसके लिए आपको यहाँ कुछ स्टेप बताया गया हैं इसे आप फॉलो करके आसानी से UPI पेमेंट कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको बता दूँ की आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर upi बनाया हुवा होना चाहिए.
- अब आपको अपने smart phone या normal phone से डायल पेड में जा सकते हैं.
- उसके आब आपको *99# इंटर करना होगा फिर Calling button पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपको एक पॉपप देखेगा जिसमे आपको निर्देश को फॉलो करते जाना होगा.
- जैसे – Send money के लिए 1 लिख कर रिप्लाई करना हैं.
- रिप्लाई करने के बाद आपको और भी आप्शन मिलेगा आपको प्रोसेस को फॉलो करते जाना होगा.
- आगे आपको contact नंबर या फिर UPI ID टाइप करने को मिलेगा जिसे आप payment करना चाहते हैं.
- उसके बाद आपको अमाउंट टाइप करना होगा जितना आप भेजना चाहते हैं फिर आपको अपना UIP PIN लिखना होगा.
- ये सारा प्रोसेस करने के बाद सफलतापूर्वक आप बिना किसी internet के भी ऑफलाइन *99# ussd को यूज करके पैसे भेज सकते हैं.
- जब आपका अकाउंट से पैसे कटते हैं तो आपको इसका मेसेज भी मिलता हैं कि आपने कितना पैसे ट्रांसफर किया हैं.
- कुछ इस प्रकार से आप आसानी से अब नार्मल फोन से USSD नंबर के मध्य money ट्रान्सफर कर सकते हैं.
UPI Se Payment Kiase Kare?
इसके अलावा आप अगर UPI कि मदद से ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करना चाहते हैं तो आज के टाइम में आपको बहुत सारे सर्विस मिलेंगे जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे भेज सकते हैं –
- जैसे Phone pe
- Google pay
- Paytm
- Bhim Upi इत्यादि
इसके लिए आप सिर्फ App को इनस्टॉल करके अपने बैंक के साथ रजिस्टर्ड नंबर से अकाउंट को लॉग इन कर सकते हैं. फिर आपको अपना UPI Id बनाना होता हैं अपने बैंक अकाउंट को लिंक करके आसानी से ऑनलाइन शोपिंग, मनी ट्रान्सफर, रिचार्ज, बिल पेमेंट इत्यादि Transition कर सकते हैं.
आप इस जानकारी को YouTube विडियो की माध्यम से देखना चाहते हैं, तो निचे इस विडियो को देख सकते हैं –
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- YouTube से पैसे कब और कैसे मिलते हैं ?
- Internet से पैसे कमाने के तरीके ?
- पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे जोड़ें ?
- आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?
- आधार कार्ड ऑनलाइन सुधार कैसे करें ?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की USSD *99# Kya Hai? साथ ही UPI Se Payment Kiase Kare? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.