हेल्लो दोस्तों, नमस्कार आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की Video Dekh Kar Paisa Kamane Wala App? साथ ही विडियो देख कर पैसा कैसे कमायें ? के बारे में अगर आप ऑनलाइन विडियो देख कर पैसे कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Video Dekh Kar Paisa Kamane Wala App?
दोस्तों आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके आ गए है, अगर आप भी सोच रहे है की कोई ऐसा एप्लीकेशन मिल जाये जिसमे हम विडियो देख कर पैसा कमा सकते तो बिलकुल आप सही सोच रहे है. आज मैं आपको एक बहुत ही कमल का Video Dekh Kar Paisa Kamane Wala App के बारे में जानकारी देने वाला हूँ जिससे आप आसानी से रोज पॉकेट मनी निकल सकते है.
विडियो देखो और पैसा कमाओ – App 2024
Google Play पर आपको Hipi – Indian Short Video App नाम का एप्लीकेशन मिल जाता है, इस एप से आप डेली विडियो देख कर पैसे कमा सकते है. पैसे कमाने के और भी तरीके है इस एप पर आपको सिर्फ इस पोस्ट को अंत तक पढना है आपको पूरा प्रोसेस बताया गया है. कैसे आप आसानी से ऑनलाइन शोर्ट विडियो देख कर पैसे कमा सकते है.
तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस की कैसे हम Hipi App की मदद से विडियो देख कर पैसा कैसे कमा सकते है. इसके लिए आपको सबसे पहले इस एप को इनस्टॉल करना होगा. आप गूगल प्ले स्टोर में जा कर Hipi App सर्च कर सकते है या फिर आपको इसी पोस्ट के निचे एप डाउनलोड का लिंक दिया है. वहां से भी आप इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं.
Hipi App पर अकाउंट कैसे बनाएं ?
जैसे ही आप इस एप को इनस्टॉल कर लेते है उसके बाद आपको एप को ओपन करना होगा. फिर आप अकाउंट बनाने के लिए पहले एक भाषा का चयन करेंगे, फिर आप प्रोफाइल में जा के अपने मोबाइल नंबर, फेसबुक या फिर ईमेल को सेलेक्ट करके अपना अकाउंट बना सकते है.
मोबाइल नंबर से Hipi अकाउंट बनाने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना होगा उसके बाद आपके उस नंबर पर एक otp प्राप्त होगा. otp वेरीफाई करने के बाद आपका हिपी अकाउंट बन जायेगा. उसके बाद आप आसानी से इस एप पर शोर्ट विडियो देख सकते है और पैसे कमा सकते है.
Hipi Coins Kya hai ?
जब भी आप इस Hipi app पर विडियो देखते है तो आपको कभी कभी एक स्क्रेत्च कार्ड मिलेगा उसे आपको स्क्रेत्च करते है तो आपको उसमे हिपी coins मिलेगा. इस प्रकार से आपको बहुत सारे coins मिलते रहते है एक कॉइन का एक पैसा होता है. आप जितना ज्यादा coins earn करते है आपको उतना फायदा होता है.
आप Hipi App से Coins को Redeem कर सकते है इसके लिए आपके पास बैंक अकाउंट या फिर UPI Id होना चाहिए. तो चलिए जानते है की Hipi app से अपने बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रान्सफर कर सकते है.
पैसे लेने के लिए आपको Hipi app को ओपन करना होगा फिर आपको प्रोफाइल के आप्शन में जाना होगा. उसके बाद आपको ऊपर में एक गिफ्ट बॉक्स दिखेगा उसमे क्लिक करना होगा. अब आपको निचे Redeem Coins का आप्शन मिलेगा उसमे आपको क्लिक करना होगा.
उसके बाद आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में Redeem कर सकते है इसके लिए आपको अकाउंट नंबर, ifsc कोड या फिर UPI ID टाइप करना होता है. जैसे भी आप redeem करते है आपको आपके बैंक अकाउंट में कुछ समय बाद पैसा मिल जाता है.
अगर आप इस जानकारी को विडियो के मध्यम से देखना चाहते है तो आप निचे इस विडियो को देख सकते है, वहां आपको Hipi app से पैसे कैसे कमायें ? इसके बारे में पूरी जानकारी दी गयी है. अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगती है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
विडियो देखें –
इसे भी पढ़ें –
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Video Dekh Kar Paisa Kamane Wala App? साथ ही विडियो देख कर पैसा कैसे कमायें ? अगर आपको यह जानकारी हेल्फुल लगी है तो दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. Thanks for Visiting.