Voter Card Download in Hindi 2021 | Online e-EPIC Card Download कैसे करें ?

How to Download e-EPIC
How-to-Download-e-EPIC

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Voter Card Download in Hindi 2021. Online e-EPIC Card Download कैसे करें ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Read Also: Click here

e-EPIC Download 

जैसा की आप सभी को पता हैं National Voters Services Portal की तरफ से ऑनलाइन वोटर कार्ड यानि e-EPIC डाउनलोड करने का आप्शन दे दिया हैं. अगर आप अपना voter card अभी तक प्राप्त नहीं किये हैं तो अब आप बहुत ही आसानी से NVPS की Official website पर जा कर अपना वोटर कार्ड पी. डी. एफ. में download कर सकते हैं.

Voter Card Download in Hindi 2021

  • वोटर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा तो चलिए जानते हैं.
  • इसके लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं या Google सर्च में nvps लिख कर सर्च कर सकते हैं.
  • आपके सामने फ़ास्ट में ही ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक मिल जायेगा उस पर क्लिक करना होगा.
  • अगर आपने National Voters Services Portal पर अकाउंट create किया हैं तो लॉग इन करना होगा.
  • अगर लॉग इन अकाउंट नहीं हैं तो आप create कर सकते हैं.
  • इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर पर ओ. टी. पी. भेजना होगा और वेरीफाई करवाने के बाद पासवर्ड बना सकते हैं.
  • फिर आपको अपना account login करना होगा आपके सामने वोटर सर्विस का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा.
  • अब आपको बाएं साइड में Download e-EPIC का आप्शन मिलेगा.
Voter Card
Voter Card

Online e-EPIC Card Download कैसे करें ?

अगर आप ऑनलाइन अपना वोटर कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करते जाना होगा. फिर आप बहुत ही आसानी से e-EPIC Card डाउनलोड कर पाएंगे.

  • NVPS Service पर लॉग इन हो जाने के बाद आपको Download e-EPIC पर क्लिक करना होगा.
  • आपके सामने दो आप्शन आएगा जिसमे आप अपना voter card नंबर या reference नंबर लिख कर सर्च कर सकते हैं.
  • सर्च करने के बाद आपका वोटर कार्ड PFD में डाउनलोड करने का आप्शन आ जायेगा.
  • आपको बता दूँ की आपका वोटर कार्ड नया बनाया होना चाहिए तभी आप डाउनलोड कर सकते हैं.
  • आपको बता दूँ की नवम्बर 2020 के बाद जिनका वोटर कार्ड बनाया गया हैं उसी का फ़िलहाल डाउनलोड होगा.
  • जानकारी के अनुसार जल्द ही बाकि के वोटर कार्ड को डाउनलोड करने का आप्शन दिया जा सकता हैं.

अगर आपके सामने वोटर कार्ड यानि e-EPIC Download का आप्शन मिल जाता हैं तो आप डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप वोटर कार्ड से जुडी और भी जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं. Click now 

विडियो जरुर देखें – 

https://youtu.be/r58GSXAhZ1I

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की ऑनलाइन वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो Like और Share जरुर करें.

आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment