नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Voter Card Online Apply. Voter Card Online कैसे बनायें ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Read Also: Click here
Voter Card – Online
जैसा की आप सभी को पता हैं voter card सभी नागरिकों के लिए बहुत ही जरुरी हैं. वोटर कार्ड एक बहुत ही जरुरी पहचान पत्र हैं. हर भारतीय नागरिकों का हक़ हैं की उनका voter card हो. इसमे अगर आपके पास वोटर card नहीं हैं. तो आज मैं आपको बताऊंगा की ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर से voter कार्ड कैसे बना सकते हैं.
Voter Card Online Apply
अगर आप voter card online बनवाना चाहते हैं तो इस स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको बता दूँ की आपके पास एक फोटो होना चाहिए.
- आपका एक पता प्रमाण पत्र जैसे – आधार कार्ड, रासन कार्ड, बिजली का बिल, स्कूल सर्टिफिकेट, पेन कार्ड आदि.
- अब आपको अपने स्मार्ट फोन या कंप्यूटर पर google में सर्च करना होगा. NVPS – Click here
- इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर से Voter Helpline App install कर सकते हैं.
- आप National Voters Service Portal के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करेंगे.
- जिसमे आपको Login/Register का आप्शन देखने को मिलेगा.
- आपको उस पर क्लिक करना होगा फिर आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के द्वारा अकाउंट बनाना होगा.
- अकाउंट बनाने के लिए आपको अपना नाम, जन्म तिथि, पता लिखना होगा.
- फिर आपको इस पोर्टल पर लॉग इन करना होगा.
- अब आप Registration for new elector पर क्लिक कर के आपके का प्रोसेस कर सकते हैं.
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको नाम, जन्म तिथि, पिता का नाम,अपना पता साथ ही फोटो और एड्रेस प्रौफ के साथ सबमिट करना होगा.
- जैसे ही जिला से वेरिफय होता हैं आपको इसका मेसेज मिलगा. इसके अलावा आप अपना application status चेक कर सकते हैं.
- जब आपका voter कार्ड बन जायेगा, तब आपको पोस्ट के द्वारा आपके पते पर प्राप्त हो जायेगा.
- इसके अलावा आप वोटर कार्ड बनवाने के लिए, अपने ग्राम पंचायत या वी एल ओ से संपर्क कर सकते हैं.
अगर आप इस जानकारी को विडियो के मध्यम से देखना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं. वहां पर आपको रोज एक नई जानकारी मिलती हैं – Click here
विडियो जरुर देखें –
https://youtu.be/r58GSXAhZ1I
तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आपको पता चल गया हैं की Online voter card कैसे अप्लाई करें ? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो Like और Share जरुर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.