Voter Card Online Apply 2021? | Voter Id Card Check Online?

Voter Card Online Apply 2021
Voter Card Online Apply 2021

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Voter Card Online Apply 2021? Voter Id Card Check Online? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Voter id Card

जैसा की आप सभ को पता हैं Voter Id Card भारत के सभी नागरिकों का होना बहुत ही जरुरी हैं. अगर आपका उम्र 18 वर्ष हो गया हैं तो आपको वोट देने का पूरा हक़ हैं. इसी लिए हर नागरिकों के लिए वोटर कार्ड एक बहुत जरुरी डॉक्यूमेंट हैं. ऐसे में आज मैं आपको बताऊंगा की खुद से ऑनलाइन voter card कैसे अप्लाई कर सकते हैं ? साथ ही आपका अगर वोटर कार्ड बन गया हैं तो आप कैसे पता कर सकते हैं की Voter Id Card नंबर क्या हैं ? तो चलिए जानते हैं पूरा प्रोसेस –

Voter Card Online Apply 2021?

वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिये आप दो तरीकों का स्टेप फॉलो कर सकते हैं. पहला आप अपने मोबाइल फोन पर Voter Helpline App के द्वारा और दूसरा आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर https://www.nvsp.in/ वेबसाइट के मध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.

Voter Helpline App से कैसे अप्लाई करें ?

  • सबसे पहले आप अपने Google play store से Voter Helpline एप को इनस्टॉल कर सकते हैं.
  • अब आपको इस एप को ओपन करने के बाद Voter Registration के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद New Voter Registration (Form 6) के आप्शन पर जाना होगा.
  • फिर आपको पहला आप्शन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको Let’s Start पर क्लिक करना होगा.
  • आपके सामने मोबाइल नंबर इंटर करने के लिए आप्शन मिलेगा वो लिखने के बाद otp भेजना होगा.
  • आपको otp सबमिट करना होगा फिर आगे का आप्शन खुल जायेगा फिर आपको पूरा डिटेल्स भरते जाना होगा.
  • जो – जो इनफार्मेशन आपसे माँगा जाता हैं उसे आपको भरते जाना होगा फिर सबमिट करते जाना होगा.
  • अब आपको अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि किसी दो डॉक्यूमेंट को उपलोड कर सकते हैं.
  • आपको अपना एक Photo और साथ में परिवार का किसी का Voter Id Card नंबर सबमिट करना होगा.
  • ये सारे डॉक्यूमेंट के साथ आपको अप्लाई करना होगा फिर आपका वोटर कार्ड अप्लाई हो जायेगा.

nvsp Voter Id Card Registration Process

  • इसके लिये आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर Google सर्च में जाना होगा.
  • फिर आपको टाइप करना होगा https://www.nvsp.in/ फिर सर्च करना होगा.
  • National Voter’s Services Portal का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगा.
  • उसके बाद आपको अपना Self Registration करना होगा इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर लिख कर otp भेजना होगा.
  • आपको Otp प्राप्त होगा उसे सबमिट करना होगा फिर आपको अपना लॉग इन पासवर्ड बना लेना होगा फिर आसानी से nvps portal में लॉग इन कर सकते हैं.
  • लॉग इन करने के बाद आपको Register as a New Elector/Voter के आप्शन में जाना होगा.
  • फिर आपको जैसे – जैसे जानकरी माँगा जाता हैं वैसे आपको भरते जाना होगा.
  • उसके बाद आप अपना पहचान पत्र एड्रेस प्रौफ और जन्म तारीख के लिये डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं.
  • जिसमे आपको अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली का बिल फोटो इत्यादि स्कैन करके अपलोड कर सकते हैं.
  • जब आपका Voter Card Online Apply हो जाता हैं फिर आपको एक रेफरेंस नंबर मिल जाता हैं.
  • जिससे आप अपना वोटर कार्ड ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • आपका वोटर कार्ड जब बन जायेगा फिर आप उसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Voter Card Online Status कैसे चेक करें ?

इसके लिए आपको ऊपर में बताये गए वेबसाइट पर जाना होगा. फिर आपको Track Application Status पर क्लिक करना होगा उसके आपको Reference नंबर सबमिट करना होगा. कुछ इस प्रकार से आप अपना Voter Card का ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Voter Card Online कैसे डाउनलोड करें ?

वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर जाना होगा. फिर सर्च में nvps लिख कर सर्च कर सकते हैं. अब आपके सामने voter card का ऑफिसियल वेबसाइट आ जायेगा उसमे क्लिक करना होगा. आपको अपना Registered मोबाइल नंबर के साथ लॉग इन करना होगा. फिर

अब आपको कुछ इनफार्मेशन भर कर सबमिट करना होगा. अगर आपका Voter Id Card बन गया हैं तो बहुत ही आसानी से एक otp भेज कर वेरीफाई करके अपना वोटर कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर आप Voter Card से जुड़ी और भी जानकरी पाना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं. जहाँ पर आपको बहुत सारी इनफार्मेशन मिलेगा.

Voter Card Kaise Download Kare? | वोटर कार्ड डाउनलोड करना सीखें ?

इसे भी पढ़ें – 

  1. Voter Card Online Download 2021?
  2. Ration Card Apply Online?
  3. Pan Card Ko Aadhar Se Kaise Link Kare?
  4. Aadhar Card Me Sudhar Kiase Kare?
  5. Job Crad Kaise Download Kare?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Voter Card Online 2021? साथ ही Voter Id Card Check Online? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिये बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment