Website kya hota hai? | Website se paise kaise kamaye?

Website kya hota hai
Website kya hota hai

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Website kya hota hai? Website se paise kaise kamaye? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को तक जरुर पढ़ें.

Website

जैसा की आप सभी को पता हैं अगर कभी भी आप किसी जानकारी को पढ़ कर प्राप्त करते हैं तो वो जानकारी आपको किसी न किसी आर्टिकल से ही मिलती हैं. ऐसे में आप सिंपल भाषा में समझ सकते हैं की आपको website की मदद से सिखने को मिलती हैं. तो आखिर ये वेबसाइट क्या हैं ? Website कैसे बनता हैं तो चलिए इसके बारे में समझते हैं.

Website kya hota hai?

दोस्तों Website यानि Webpage एक प्रकार का इंटरनेट के द्वारा एक्सेस किया जाने वाला पेज होता हैं, जहाँ पर आप आसानी से किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अभी आप इस पेज पर website क्या हैं इसके बारे में पढ़ रहे हैं तो यही हुवा वेबसाइट. आपको अलग – अलग वेबसाइट पर बहुत सारी इनफार्मेशन मिलती हैं सिर्फ आपको गूगल सर्च इंजन पर सर्च करना होता हैं. उसके बाद Google अपने प्लेटफार्म पर जानकरी को निकल कर आपके सामने दिखता हैं.

क्या आप Website पर काम कर सकते हैं ?

तो अब आपको समझ में आ गया है की Website क्या होता हैं. आपको बता दूँ की अगर आप भी किसी टॉपिक पर अच्छी जानकरी रखते हैं तो आप भी गूगल का सर्विस ब्लॉगर में एक वेबसाइट बनाकर जानकरी शेयर कर सकते हैं. अगर आप Website से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको खुद का एक वेबसाइट बनाना होता हैं जहाँ पर आप जानकरी पोस्ट करके गूगल एड्स लगाकर पैसे बना सकते हैं.

Website se paise kaise kamaye?

वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आप सबसे पहले खुद का वेबसाइट नाम find करना होगा. फिर आप एक Domain और Hosting buy कर सकते हैं. ताकि आपको वहां से काम करने में आपको ज्यादा बीफिट्स मिल सके ये buy करने के बाद आपको वेबसाइट बनाना होगा फिर आपको आर्टिकल लिखते रहना होगा. जब आपका वेबसाइट मोनेटाइज ओन हो जायेगा फिर आप वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं.

Website से पैसे कैसे मिलते हैं ?

  • सबसे पहले आपको मिनिमम 100 डॉलर कम्पलीट करने होंगे फिर आप अपने कमाई को अकाउंट में ले सकते हैं.
  • इसके लिए आपको अपने वेबसाइट पर आर्टिकल लिखते जाना हैं आपके साईट पर ads चलाये जायेंगे.
  • फिर उसे ads से आपको डोलर में earning होती हैं जैसे जैसे आपको कमाई होती हैं.
  • आप वो कमाई अपने Google AdSense अकाउंट पर चेक कर पायेंगे.
  • अगर आप वेबसाइट से अच्छे कमाई करना चाहते हैं तो आपको अच्छे – अच्छे पोस्ट करने होंगे.
  • जिससे आपके साईट पर बहुत सारे ट्राफिक यानि विजिटर्स आयेंगे और ads क्लिक होने से आपको कमाई होंगे.
  • कुछ इस प्रकार से आप वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं.

वेबसाइट पर Google Ads कैसे लगायें ?

वेबसाइट पर ads लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने वेबसाइट का monetize on करवाना होता हैं. इसके लिए आपको अपने वेबसाइट पर कमसे कम 50 यूनिक आर्टिकल लिखना होता हैं. बिना किसी का कॉपी और पेस्ट किये. उसके बाद आपको अपने website को Google AdSense के साथ जोड़ना होता हैं. फिर आपके वेबसाइट को Google AdSense की टीम चेक करती हैं. अगर अपने term and policy के अन्दर में आती हैं. तो आपका वेबसाइट monetize on हो जाता हैं फिर आप पैसे कमाने के लिए योग्य ही जाते हैं.

Website से पैसे कब मिलते हैं ?

जब आपके AdSense पर कम से कम 100$ बन जाते हैं तब आपको month के 28 तारीख तक आपके एडसेंस के साथ लिंक बैंक अकाउंट पर पैसे मिल जाते हैं. आपको सिर्फ आर्टिकल लिखते जाना हैं फिर आपको कमाई होते जायेंगे. कुछ इस प्रकार से आप website बनाकर गूगल की मदद से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं.

विडियो जरुर देखें –

इसे भी पढ़ें – 

  1. YouTube से पैसे कब और कैसे मिलते हैं ?
  2. ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके ?
  3. मीशो से पैसे कैसे कमायें ?
  4. मोबाइल से पैसे कैसे कमायें ?

ऑनलाइन पैसे कमाएं के तरीके –

अगर आप online पैसे कमाने के और भी तरीके जानना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं. जहाँ पर आपको बहुत सारे Tips & Tricks विडियो के मध्यम से शेयर किया जाता हैं. जिससे आप पैसे कमाने के लिए तरीके सीख सकते हैं.

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Website kya hota hai? साथ ही Website se paise kaise kamaye? अगर आपको ये जाकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और New Topic के साथ. Thanks for Visiting. 

Leave a Comment