
नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Whatsapp Channel Kaise Hataye? अगर आपके Whatsapp में चैनल का फीचर आ गया है ! और आप परेशान है की इस व्हाटएप चैनल को कैसे हटा सकते है ! तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें !
Whatsapp Channel Kaise Hataye? | How to Remove Whatsapp Channel
जैसा की आप सभी को पता है Whatsapp ने हाल ही में अपने प्लेटफार्म पर चैनल का फीचर लांच किया है ! और यह फीचर सभी धीरे – धीरे रोल आउट होना स्टार्ट हो गया है !
अगर आप अपने Whatsapp को गूगल प्ले स्टोर पर अपडेट किया है, तो अभी तक आपको यह फीचर मिल गया होगा ! लेकिन बहुत सारे Whatsapp Users यह फीचर को पसंद नहीं कर रहे है ! और लोग Whatsapp Channel Feature को हटाने के लिए अलग – अलग तरीके सर्च कर रहे हैं !
लेकिन आपको बता दूँ की यह फीचर ऑफिसियल whatsapp की तरफ से सभी को दिया गया है ! इसे आप चाह कर भी Remove नहीं कर सकते हैं ! अब आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपको एक तरीका बताने वाला हूँ ! जिसकी मदद से आप पहले वाले Whatsapp को यूज कर सकते है !
Whatsapp Old Version Kaise Use Kare?
दोस्तों आप अगर अपने फोन पर गूगल प्ले स्टोर से Apps को अपडेट करते हैं ! तो आपका एप अपडेट होने के कारन कंपनी के तरफ से जो भी फीचर ऐड किया जाता है वो एप पर आ जाता है !
इसी लिए आपको एप पर नये – नये फीचर मिलते रहते है ! और यह बहुत जरुरी भी है क्योंकी आपको पता होगा ! आपका मोबाइल इन्टरनेट के साथ conect रहता है और एप पर भी इन्टरनेट की जरुरत होती है ! इससे Better performance के भी अपडेट जरुरी होता है ! ठीक इसी प्रकार मोबाइल कंपनी भी अपने मोबाइल को अपडेट करवाती है ! ताकि हमरा मोबाइल फोन हैंग न हो और सही से perform कर सके !
How to Remove Whatsapp Channel
अब तो आपको पता चल ही गया है एप को भी अपडेट करना कितना जरुरी होता है ! अगर आपको फिर भी पूरा वाला Whatsapp यूज करना है ! तो आप इन स्टेप को फॉलो कर सकते है !
How to Download Old Version
पूरा Version Whatsapp डाउनलोड करने के लिए आप गूगल सर्च में जा सकते है ! उसके बाद whatsapp old version टाइप करके search सकते है ! आपके सामने बहुत सारा वेबसाइट मिल जायेगा ! जिसमे आप किसी में जा सकते है फिर आपको बहुत सारे Old versions के Whatsapp apk मिल जाता है ! जो आप अपने risk पर डाउनलोड कर सकते है !
Note – जैसा की आपको पता होगा किसी भी App को प्ले स्टोर से बहार किसी वेबसाइट की मदद से डाउनलोड करते है ! तो वो थर्ड पार्टी एप होता है ! अगर उसे हम डाउनलोड करके इनस्टॉल करते है तो हमारा मोबाइल फोन का डाटा सिक्योर नहीं रहता है ! और इससे हमारा डाटा लीक होने का संभावना होता है !
इसी लिए कभी भी थर्ड पार्टी एप को नहीं इनस्टॉल करना चाहिए ! और ना ही यूज करना चाहिए ! फिर भी अगर आपको मन है इसे इनस्टॉल करने का तो आपने जिमेदारी के साथ करें !
आपको बता दूँ की आप जो whatsapp यूज करते है ! जिसमे आपका Whatsapp Channel फीचर है ! उस अकाउंट से पहले आपको अपना पूरा चेक का बैकअप लेना है ! उसके बाद ही आप उसे डिलीट करें नहीं तो आपका पुराना whatsapp में चैट वापस नहीं आएगा !
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- गेम खेल कर पैसे कैसे कमायें ?
- YouTube से पैसे कैसे कमायें ?
- Internet data balance कैसे बचाएं ?
- बैंकिंग फ्रॉड से कैसे बचें ?
- ऑनलाइन गर्लफ्रेंड कैसे बाएँ ?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Whatsapp Channel Kaise Hataye? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो आप अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें !
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.