WhatsApp Proxy Kya Hai? | WhatsApp Proxy Setting Kaise Kare?

WhatsApp Proxy Kya Hai
WhatsApp Proxy Kya Hai

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं की WhatsApp Proxy Kya Hai? साथ ही WhatsApp Proxy Setting Kaise Kare? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

WhatsApp Proxy – 

दोस्तों अगर आप एक WhatsApp User’s हैं तो आप अपने व्हाट्सएप पर Proxy Setting का ऑप्शन जरूर देखा होगा । आखिर ये प्रॉक्सी सेटिंग क्या हैं ? और इसे हमारे व्हाट्सएप में कैसे यूज कर सकते हैं। तो इसी के बारे में आपको आज इस पोस्ट की माध्यम से बताने वाला हूं की WhatsApp Proxy Setting Kaise Kare? तो चलिए जानते हैं क्या प्रोसेस है –

WhatsApp Proxy Kya Hai? 

आसान भाषा में समझा जाए तो WhatsApp Proxy को VPN की तरह उपयोग कर सकते हैं। मान लीजिए की अगर आपके पास Internet Connect नहीं है तो आप अपने दोस्तों का किसी पर्सन से WiFi Network लेकर इंटरनेट यूज कर लेते हैं।

तो WhatsApp ko यूज करने के लिए आपको Internet की जरुरत पड़ती है । लेकिन अब आपको बता दूं कि WhatsApp Proxy Setting के जरिए आप बिना किसी WiFi or Internet की मदद से भी आप आसानी से WhatsApp पर Chat कर पाएंगे ।

इसके लिए आपको WhatsApp Proxy Feature का आप्शन दिया जा रहा है । यह Featuer हम सभी के लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है जब हम कभी बाहर कोई ऐसा जगह में जाते हैं जहां पर हमरा Internet काम ना करे तो उस टाइम पर आप WhatsApp Proxy का Use कर सकते हैं।

WhatsApp की मानें तो Proxy Setting से Chat करना हमारे Chat बिल्कुल safe and secure है। तो चलिए अब जानते हैं कि हमें WhatsApp Proxy Setting कैसे मिलेगा और इसे कैसे यूज कर सकते हैं।

WhatsApp Proxy Setting Kaise Kare?

  • WhatsApp Proxy Setting को चैक करने के लिए आपको व्हाट्स ऐप को अपडेट करना होगा ।
  • अब आपको अपने व्हाट्सएप को ओपन करना होगा ।
  • आपको राइट साइड तीन डॉट पर क्लिक करना होगा फिर setting के आप्शन में जाना होगा ।
  • अब आपको Storage and data के आप्शन में जाना होगा ।
  • उसके बाद आपको नीचे Proxy का आप्शन मिल जायेगा।
  • अगर आप proxy को सेटिंग करना चाहते हैं तो आपको ऑन करने का आप्शन मिलेगा ।
  • WhatsApp Proxy Setting को On करने के बाद आपको नीचे Set proxy करना होगा।
  • आपको proxy number टाइप करने के बाद save करना होगा।
  • फिर आप WhatsApp Proxy की मदद से बिना किसी Internet की मदद से WhatsApp पर चैट कर पाएंगे ।

WhatsApp Proxy में क्या डालें?

दोस्तों प्रॉक्सी नंबर के लिए आप अपने मोबाईल पर Google Chrome में जा सकते है । फिर आपको Proxy List Free सर्च कर सकते हैं । आपको internet पर बहुत सारे प्रॉक्सी नंबर मिल जाते है। लेकिन कुछ paid or कुछ free होते है । आपको जो भी यूज करना है आप उसे यूज कर सकते है ।

विडिओ जरुर देखें –

इसे भी पढ़ें –

  1. Google search में अपना फोटो कैसे लाएं?
  2. ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ?
  3. गेम खेलकर पैसे कैसे कमाएं ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि यह जानकारी आप सभी को पसंद आई है। अगर आपको जानकारी पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ । Thanks for Visiting.

Leave a Comment