WhatsApp QR Code Kaise Nikale | WhatsApp New QR Code Feature 2020
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की WhatsApp QR Code Kaise Nikale | WhatsApp New QR Code Feature 2020 अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरुर पढ़ें |
WhatsApp QR Code
WhatsApp पर हल ही में QR Code का नया Feature लाया गया हैं, जिसमे अब आप WhatsApp Business अकाउंट से आप किसी का भी QR Code को Scan करके Direct WhatsApp Chat कर सकते हैं | इसके लिए आपको यूजर्स का नंबर सेव करने की जरुरत नहीं होगी |
दोस्तों जैसा की आप सभी को पता हैं WhatsApp पर एक QR कोड Feature पहले से हैं, WhatsApp Web इस Features से आप अपने WhatsApp को किसी लैपटॉप या कंप्यूटर पर स्कैन करके एक्सेस कर सकते हैं |
अब WhatsApp ने बहुत ही यूजफुल फीचर लाया हैं, QR Code अभी फ़िलहाल ये आप्शन आपको WhatsApp Business अकाउंट में ही देखने को मिलेगा | धीरे – धीरे ये Feature आपको नार्मल पर भी देखने को मिल सकता हैं |
WhatsApp QR Code Kaise Nikale ?
WhatsApp पर QR Code का आप्शन निकालने के लिए आपको अपने WhatsApp Business अकाउंट को ओपन करना होगा फिर आपको दायें की और ऊपर में तीन डॉट का आप्शन मिलेगा | वहां पर क्लिक करने के बाद निचे सेटिंग का आप्शन में जाना होगा | सेटिंग के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर में अपना प्रोफाइल के आप्शन के सामने QR Code का आप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करना होगा |
उसके बाद आपका प्रोफाइल के साथ QR Code दिखेगा | आपके सामने Short link QR का आप्शन दिखेगा वहां से आप अपना QR कोड को शेयर कर सकते हैं और साथ में स्कैन कॉड के आप्शन से आप अपने दुसरे का WhatsApp Business अकाउंट का कोड स्कैन करके उसे बहुत ही आसानी से चैटिंग कर सकते हैं |
WhatsApp New QR Code Feature 2020
WhatsApp पर QR Code Feature को कैसे यूज़ कर सकते हैं यह जानने के लिए आप निचे दिए गए विडियो को देख सकते हैं, इस विडियो में पूरी जानकारी दी गयी हैं |
विडियो जरुर देखें –
तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की WhatsApp QR Code Feature क्या हैं ? WhatsApp QR Code कैसे निकालें | अगर आपको ये हमारा पोस्ट पसंद आया तो इस पेज को फॉलो जरुर करें साथ ही अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |
अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हैं तो निचे कमेंट जरुर करें | आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ.
Thanks For……………..Visiting.