
नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2022? साथ ही YouTube Channel Monetize On Kaise Hoga? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
जैसा की आप सभी को पता है YouTube एक विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है. यहाँ पर बहुत सारे Video Creators विडियो पोस्ट करते हैं और एक दुसरे के साथ साझा सकते हैं. अगर आप भी YouTube पर विडियो पोस्ट करना चाहते है और चैनल को मोनेटाइज ऑन करवा के पैसे कमाना चाहते है तो इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी मिलेगी तो चलिए जानते हैं.
Table of Contents
YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2022?
YouTube से पैसे कमाने के तरीके जानने के लिए आपको निचे कुछ स्टेप बताये गए है जिसे आप फॉलो करके खुद से एक चैनल बनाकर काम कर सकते है और Monetize on करा के पैसे कमाई कर सकते हैं –
> अगर आपका चैनल YouTube Partner Program से जुड़ा होता है तो आपको YouTube video advertising कमाई कर सकते हैं.
> इसके लिए आपके चैनल पर कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स और 4,000 घंटे का वाच टाइम पूरा होना चाहए.
> अगर आप लास्ट 365 दिनों के अन्दर आप यह पूरा कर लेते है तो अप्लाई कर सकते हैं.
> आपका चैनल पर किसी भी तरह का Copyright strike नहीं होगा चाहिए.
> चैनल YouTube policy के अन्दर में आना चाहिए साथ ही 2 स्वेटेप रिफिकेशन ऑन होना चाहिए.
> सार ओके रहने पर आपका चैनल मोनेटाइज ऑन हो जायेगा उसके बाद पैसे कमा सकते है.
YouTube से पैसा बैंक में कैसे आता हैं ?
जब चैनल पर 100 $ या उससे अधिक होता है तब Google AdSense के द्वारा आपके बैंक में मंथ के लास्ट में पैसे ट्रान्सफर कर दिया जाता हैं. फिर आपके Bank Account में 5 से 7 दिनों में क्रेडिट हो जाता हैं. कुछ इस प्रकार से आप YouTube Channel से video advertisings से जैसे – जैसे कमाई करते है आपको 100 डॉलर से ऊपर होने से ही ट्रान्सफर कर दिया जाता है.
YouTube से पैसे लेने के लिए क्या करना पड़ता हैं ?
इसके लिए आपको पहले चैनल को मोनेटाइज ऑन करवाना पड़ता है. आपका एक AdSense Account बनाना पड़ता है उसमे Identity Verify और Address के लिए Pin Verify करवाना पड़ता है. जब आप ये सारे काम करते है उसके बाद आपको अपना Bank Account Number और SWIFT Code सबमिट करना पड़ता है. तभी आप YouTube channel से कमाई करके अपने अकाउंट में ले सकते हैं.
YouTube Channel Monetize On Kaise Hoga?
> जब आप अपने चैनल पर खुद का कंटेंट उपलोड करते है.
> उसको लोग पसंद करते है आपके विडियो में व्यूज और सब्सक्राइबर्स आते है.
> आपके चैनल पर Monetize ले लिए 1k Subscribers और 4k Watch time hour में कम्पलीट हो जाता है.
> तब आप अपने चैनल को Monetize के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
> चैनल को रिव्यु किया जाता है फिर अगर सब कुछ ठीक पाया जाता है तब Monetize on हो जाता है.
> इस प्रोसेस में लगभग 10 से 15 दिन या उससे भी अधिक लग सकता हैं.
> एक बार मोनेटाइज हो जाता है फिर आप विडियो को monetize on करके कमाई कर सकते हैं.
YouTube पर विडियो कैसे बनायें ?
आपको YouTube बहुत सारे Category का विडियो बनाने के आप्शन मिलता है आपको जिस टॉपिक पर ज्यादा जानकारी रखते है. उस पर विडियो बना सकते है. अगर आप Technical, Education, Tips and Tricks, Funny Video, Cooking Channel के रिलेटेड विडियो बनाकर पोस्ट कर सकते हैं. अगर आपके विडियो को लोग पसंद करते है तो आपको बहुत ही ज्यादा बेनेफिट्स मिल सकता है.
YouTube Video Editing Mobile से कैसे करें ?
आपको विडियो एडिटिंग करने के लिए Google play store से बहुत सारे Editing Apps मिलेंगे जिसे आप डाउनलोड करके अपनी विडियो को एडिटिंग कर सकते हैं. अगर आपको Free Video Editing App चाहिए तो आप Vita App Install कर सकते हैं. और उस ऐप से बहुत ही आसानी से आप विडियो एडिटिंग कर सकते हैं.
अगर आप विडियो एडिटिंग सीखना चाहते है तो आप हमारे YouTube Channel को विजिट कर सकते है. उसमे आपको शुरू से मोबाइल से विडियो एडिटिंग करना सिखाया गया हैं. अगर आपको विडियो पसंद आता है तो चैनल को सब्सक्राइब करके विडियो को शेयर कर सकते हैं.
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- मोबाइल से पैसे कैसे कमायें ?
- ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें ?
- मोबाइल हैक होने से कैसे बचायें ?
- इंटरनेट डाटा बैलेंस कैसे बचायें ?
- गूगल मीट कैसे यूज करें ?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की YouTube Se Paise Kaise Kamaye 2022? साथ ही YouTube Channel Monetize On Kaise Hoga? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.