नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की YouTube Shorts Kya Hai? YouTube Shorts Video Kaise Banaye? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
YouTube #Shorts
जैसा की आप सभी को पता हैं अगर आप एक एंड्राइड फोन यूजर हैं तो आप YouTube पर Shorts का एक नया फीचर देखने को मिल रहा होगा. आखिर ये शॉर्ट्स फीचर क्या है और इसे हम कैसे यूज कर सकते हैं ? तो चलिये जानते हैं YouTube शॉर्ट्स क्या हैं ?
YouTube Shorts Kya Hai?
YouTube पर Shorts का मतलब है की आपको शॉर्ट्स विडियो देखने को मिलेगा. जैसे की आपको Google play store पर बहुत सारे शोर्ट विडियो एप देखने को मिलेगा. अब YouTube की तरफ से भी अपने प्लेटफार्म पर ये शॉर्ट्स का नया feature दे दिया हैं.
जिसमे हम अपना Creativity दिखा सकते हैं, शॉर्ट्स पर हम अपने विडियो को कम समय में बना कर लाखो लोगों तक पोहचा सकते हैं –
- YouTube पर Shorts बहुत ही अच्चा आप्शन हैं.
- आज के टाइम में बहुत सारे लोग YouTube पर विडियो देखना पसंद करते हैं.
- इसी के साथ में Shorts का भी आप्शन मिलता है जिसे एक एप पर दो बेनिफिट मिल रहे हैं.
- तो YouTube विडियो क्रेअटर और Viewers दोनों के लिए अच्छा आप्शन हैं.
- अब आप जानेंगे की शॉर्ट्स विडियो कैसे बना सकते हैं.
- शॉर्ट्स पर आपको बहुत सारे विडियो देखने को मिलता हैं.
- कम समय में बहुत सारे विडियो आपको देखने को मिलते हैं.
YouTube Shorts Video Kaise Banaye?
- Shorts विडियो बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने एप को अपडेट करना होगा.
- अब आपको YouTube App पर अपना जीमेल अकाउंट को लॉग इन करना होगा.
- फिर आपको Create अकाउंट में जा कर एक चैनल बना लेना होगा.
- उसके बाद आपको निचे एक प्लस यानि जोड़ का आप्शन मिलेगा.
- उस पर क्लिक करने के बाद आपको Create a Short का आप्शन दिखेगा.
- जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं आपको शोर्ट बनाने का आप्शन मिलेगा.
- आपको बहुत सारे आप्शन मिलेगा जैसे ऐड म्यूजिक, फ्लिप, स्पीड, ट्रीमर और गलेरी.
- आप अपने फोन के गेलेरी से भी विडियो को उपलोड कर सकते हैं.
- या फिर आप शोर्ट फीचर पर रिकॉर्ड बटन पर क्लिक कर सकते हैं.
- विडियो रिकॉर्ड करने के बाद आप टाइटल लिख कर अपलोड कर सकते हैं.
- अपलोड हो जाने के बाद आप उस शोर्ट विडियो को पब्लिक कर सकते हैं.
- साथ ही आप अपने विडियो को अच्छा से बनाने के लिए बाकी फीचर का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप YouTube Shorts से रिलेटेड और भी जानकारी पाना चाहते हैं तो आप निचे विडियो को देख सकते हैं. जिसमे आपको पूरा तरीका बताया गया हैं की शॉर्ट्स विडियो बनाने का सही तरीका क्या हैं ?
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- Internet Data कैसे बचायें ?
- WhatsApp Payment Feature कैसे मिलेगा ?
- Facebook Profile Lock कैसे करें ?
- Online Paise Kaise Kamaye ?
तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को YouTube Shorts फीचर्स के बारे में पता चल गया हैं. अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं कसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.