YouTube Shorts Video कैसे बनायें ? | YouTube Shorts Video Viral कैसे करें ?

Youtube shorts video viral kaise kare
Youtube shorts video viral kaise kare

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की YouTube Shorts Video कैसे बनायें ? YouTube Shorts Video Viral कैसे करें ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Read Also: Click here

YouTube Shorts

जैसा की आप सभी को पता हैं YouTube पर Shorts videos का नया Feature आ गया हैं. इस पर बहुत सारे क्रिएटर्स अपनी – अपनी शॉर्ट्स विडियो बनाकर पब्लिक करते हैं. तो अगर आप भी जानना चाहते हैं की शॉर्ट्स विडियो कैसे बनायें ? तो आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा चलिए जानते हैं.

YouTube Shorts Video कैसे बनायें ?

Shorts विडियो बनाने के लिए आपको अपने smart phone पर portrait mode में विडियो को शूट करना होता हैं. आपको अपनी विडियो की लेंथ ज्यदा से ज्यादा 59 सेकेंड का बनाना होता हैं.

  • जितना हो सके आपको विडियो में Quality देना होगा.
  • आपको विडियो एकदम यूनिक बनना होगा ताकि लोग आपकी विडियो को बार – बार देखे.
  • आप अपनी विडियो को अच्छा पोज देकर बना सकते हैं ताकि आपका फोटो अच्छा लगे.
  • विडियो में साउंड और इफ़ेक्ट देकर और भी अच्छा बना सकते हैं.
  • अगर आप विडियो में कुछ जरुरी जानकारी या कुछ सिखाने के लिए बनाते हैं तो आपका विडियो ज्यादा शेयर किया जा सकता हैं.
  • लगातार विडियो पोस्ट करते हैं ताकि ज्यादा लोगों तक आपके विडियो सजेस्ट में जायेंगे.
  • आप चाहें तो YouTube App से ही डायरेक्ट Create shorts पर जा कर विडियो बना सकते हैं.
  • वहां से आप विडियो को और भी जयादा मजेदार बना सकते हैं.

YouTube Shorts Video अपलोड करने का तरीका 

सबसे पहले आपको अपना विडियो का टाइटल तैयार करना होगा. फिर आप अपलोड शॉर्ट्स विडियो के आप्शन में जायेंगे फिर विडियो का टाइटल लिखेंगे हो सके तो आप #Shorts जरुर लिखेंगे.

  • अब आपको शॉर्ट्स विडियो का डिस्क्रिप्शन लिखना होगा.
  • डिस्क्रिप्शन में कोसिस करें की जो आप विडियो में बताये हैं या दिखाएँ हैं उसी से रिलेटेड हो.
  • आप जो भी टाइटल लिखें हैं उससे भी description में लिख सकते हैं.
  • साथ ही आप अपने अनुसार विडियो में अपनी जानकारी लिख सकते हैं.
  • अब आपको शॉर्ट्स विडियो के लिए टैग्स लिखना होगा.
  • टेग्स में आपको विडियो से रिलेटेड लिखना होगा ताकि जब कोई शॉर्ट्स विडियो सर्च करते हैं तो आपका विडियो सर्च में आए.
  • जैसे जी आपका विडियो का टाइटल, डिस्क्रिप्शन, टैग्स पूरा कम्पलीट हो जाता हैं.
  • फिर आप अपनी shorts video को पब्लिक कर सकते हैं.

YouTube Shorts Video Viral कैसे करें ?

दोस्तों Shorts विडियो वायरल करना खुद का हाँथ में नहीं होता हैं. आपका विडियो Viral होगा जरुर बस आपको अपना मेहनत करते जाना हैं. अच्छे से अच्छे शॉर्ट्स विडियो बनाकर YouTube Shorts पर अपलोड करते रहिये एक न एक दिन जरुर वायरल होगा.

यही एक तरीका हैं YouTube पर अपनी विडियो को वायरल करना. बस आपको अपना मेहनत करते जाना होगा फिर आपको इसका बेनिफिट जरुर मिलता हैं. अगर आप YouTube Shorts Video से जुडी जानकारी और भी पाना चाहते हैं तो हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं. Click now 

विडियो जरुर देखें – 

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की YouTube पर शॉर्ट्स विडियो कैसे बनाते हैं ? साथ ही शॉर्ट्स विडियो कैसे वायरल होगा ? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो Like और Share जरुर करें.

आज के लिए बस इतन ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment