नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की YouTube Video Background में कैसे चलायें ? YouTube Video फोन बैकग्राउंड में कैसे चलेगा ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Read Also: Click here
YouTube Video Background
जैसा की आप सभी को पता हैं YouTube एक बहुत ही बड़ा दूसरा सर्च इंजन हैं. यूटयूब पर हर रोज लाखो लोगों कुछ न कुछ सर्च करते रहते हैं. चाहे को कोई फनी विडियो, एजुकेशन विडियो, कहानियाँ, टेक विडियो, संगीत या फिर फिल्म ही क्यों हो. अब सबसे बड़ी दिक्क़त ये हो जाती हैं की अगर कोइ अपने फोन पर विडियो देख रहा हैं YouTube पर तो किसी और एप को नहीं यूज कर पता हैं.
ऐसे में आज मैं आपके लिए एक बहुत ही अच्चा तरीका लेकर आया हूँ. जिससे आप अब से YouTube पर गाने सुनने के साथ – साथ अब आप अपने smart phone पर और भी बाकि के काम कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे –
YouTube Video Background में कैसे चलायें ?
- यूटयूब विडियो को Phone के background में चलाने के लिए Google chrome browser को ओपन कर सकते हैं.
- उसके बाद आप YouTube को ओपन कर लें , फिर डेस्कटॉप साईट इनेबल कर लें .
- अब आप जिस भी विडियो या गाने को सुनना चाहते हैं उसे प्ले कर दें.
- उसके बाद आप अपने Phone के Home button को क्लिक करें.
- जैसे ही आपका song या video paused हो जाता हैं उसके बाद आप अपने phone पर notification बार में चेक करें.
- वहाँ पर आपको play का आप्शन मिल जायेगा फिर आप अपनी विडियो सोंग को play कर सकते हैं.
- एक बार प्ले हो जाने के बाद आप अपने phone पर बाकी के काम कर सकते हैं.
- जैसे कोई एप ओपन करना हो या किसी चैट को पढना हो.
- कुछ इस ट्रिक को यूज करके आप YouTube की विडियो गानें को बैकग्राउंड में सुन सकते हैं.
YouTube Video फोन बैकग्राउंड में कैसे चलेगा ?
आप यूटयूब विडियो को क्रोम ब्राउजर पर Desktop site में Enable करके किसी भी एंड्राइड smart phone पर background में म्यूजिक सुन सकते हैं. इसके अलावा आपको गाने को आगे या पीछे करने का आप्शन भी मिलता हैं. ये ट्रिक उन सभी यूजर्स के लिए बेनिफिर्ट होगा जो गाने सुनाने के साथ – साथ कुछ काम भी करना चाहते हैं.
अगर आप टिप्स एंड ट्रिक्स से जुडी जानकारी रखना पसंद करते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं. अभी यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Click now
विडियो जरुर देखें –
- दोस्तों उमीद करता हूँ आपको पता चल गया हैं की YouTube के विडोज को background में कैसे चला सकते हैं ? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो Like और Share जरुर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.