Aadhar Card के साथ Mobile Number कैसे लिंक करें ? | Aadhar के साथ मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें ?

Aadhar Card Ke Sath Mobile Number Kaise Add Kare
Aadhar-Card-Ke-Sath-Mobile-Number-Kaise-Add Kare

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Aadhar Card के साथ Mobile Number कैसे लिंक करें ? Aadhar के साथ मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर करें ?

Read Also: Click here

Aadhar Card

जैसा की आप सभी को पता हैं आधार कार्ड एक बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट हैं. कहीं भी किसी काम से लिए अप्लाई करते हैं तो आपको आधार कार्ड ही मांगा जाता हैं. इसी लिए Aadhar card सभी नागरिकों के लिए बहुत ही आवश्यकता हैं. आपको पता हैं अगर आधार कार्ड के साथ हमारा मोबाइल नंबर लिंक रहता हैं तो हम कभी भी अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड या अपडेट करवा सकते हैं. ऐसे में बहुत ही ख़ुशी की बात हैं की Aadhar service की तरफ से update आयी हैं. अब हम अपने aadhar card के साथ mobile number link करते हैं तो किसी भी प्रकार का डॉक्यूमेंट नहीं जमा करना होगा.

Aadhar Card के साथ Mobile Number कैसे लिंक करें ?

  • अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र या बैंक में जा सकते हैं जहाँ पर आधार एनरोलमेंट सर्विस चालू किया गया हैं.
  • इसके लिए सिर्फ आपको अपना आधार कार्ड और mobile number ले कर जाना होगा.
  • उसके बाद आप अपना Mobile number को अपने आधार कार्ड के साथ link करवा सकते हैं.
  • एक बार आधार के साथ नंबर लिंक हो जाता हैं उसके बाद आप बहुत सारे service को खुद से कर सकते हैं.
  • आधार कार्ड गुम हो जाता हैं तो mobile number पर OTP भेज कर आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
  • इसके साथ आप अपने आधार में जन्म तारीख, एड्रेस, लिंग, नाम आदि चेंग यानि अपडेट करवा सकते हैं.
  • आधार से mobile नम्बर लिंक हो जाने के बाद आपको बहुत सारे बेनेफिट्स मिलते हैं.
Aadhar Card With Mobile Number Link - Update
Aadhar-Card-With-Mobile-Number-Link-Update

PVC आधार कार्ड कैसे मिलेगा ?

दोस्तों आधार की तरफ से अब PVC AADHAR CARD भी प्रिंट किया जा रहा हैं. अगर आप कभी भी अपना आधार कार्ड रीप्रिंट करवाना चाहते हैं तो ONLY – RS. 50 का चार्ज देकर ऑनलाइन पी. वी. सी. आधार कार्ड मंगवा सटे हैं.

  • इसके लिए आपको आधार कार्ड के Official website को विजिट करना होगा.
  • या फिर आप यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर जा सकते हैं. Click here 
  • जैसे ही आधार सर्विस का वेबसाइट ओपन होगा आपके सामने बहुत सारे आप्शन मिलेगा.
  • आपको My Aadhaar में जाना होगा फिर Order Aadhar PVC Card पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपको अपना आधार नंबर लिखना होगा फिर काप्त्चा कोड उसके बाद एक mobile number देना होगा.
  • आपके Number पर एक OTP प्राप्त होगा उसे भर कर आपको 50 रुपया का ऑनलाइन payment करना होगा.
  • पेमेंट हो जाने के बाद एक रिसीविंग मिलेगा आप उससे अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
  • PVC आधार कार्ड प्रिंट हो जाने के बाद आपको 8 – 10 दिनों में पोस्ट ऑफिस के द्वारा प्राप्त होगा.
  • तो यही था कुछ आधार कार्ड प्रिंट करवाने का तरीका.

अगर आप आधार से जुडी और भी जानकरी पाना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं – Click now

विडियो जरुर देखें –

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की आधार कार्ड के साथ Mobile number कैसे जोड़ सकते हैं. साथ ही PVC Aadhar Card कैसे प्रिंट करवा सकते हैं. अगर आपको ये जानकारी पसाद आयी तो Like और Share जरुर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment