नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Aadhar Card Date of Birth Change Online? Aadhar Card me Date of Birth Kaise Change Kare 2021? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
जैसा की आप सभी को पता होगा Aadhaar Card कितना जरुरी दस्तावेज हैं. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं हैं तो आपके बहुत सारे काम अधुरे रह जाते हैं. ऐसे में आज मैं आपको बताऊंगा की आपका आधार कार्ड नहीं हैं तो कहाँ से आप बनवा सकते हैं, साथ ही आपके Aadhar Card में किसी भी तरह का गलती हैं तो उसे आप ऑनलाइन सुधार कैसे करवा सकते हैं.
Aadhar Card Date of Birth Change Online?
सबसे पहले हम जानेंगे की Aadhar card me date of birth kaise change kare? तो आप ये जानना चाहते हैं तो निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं –
आधार कार्ड में जन्म तारीख कैसे चेंज करें ऑनलाइन –
- सबसे पहले आप Aadhar के न्यू ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – https://myaadhaar.uidai.gov.in/
- वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको एक लॉग इन कर आप्शन मिलेगा जिसमे आप क्लिक कर सकते हैं.
- Login करने के लिए आपको अपना Aadhar Number लिख कर निचे सेंड otp करना होगा.
- आपके आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड नंबर पर एक otp जायेगा उस otp को सबमिट करना होगा.
- फिर आपको अपना आधार कार्ड का प्रोफाइल दिखने लगेगा उसके बाद आप आसानी से ऑनलाइन update करवा सकते हैं.
- अगर आपको अपना Aadhar card में Date of birth सुधार या चेंज करवाना हैं तो Update Aadhar के आप्शन में जाना होगा.
- अब आपको निर्देश को फॉलो करते हुवे आगे जो भी सुधार करना चाहते हैं इसे सेलेक्ट कर सकते हैं.
- जैसे आपका नाम, जन्म तारीख, पता, पिता या भाषा आपको जो भी सुधार करवाना हैं इसे सेलेक्ट कर सकते हैं.
- फिर डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा proof के लिए फिर आप 50 rupees का payment करने आसानी से आधार कार्ड में सुधार करा सकते सकते हैं.
- आपका आधार कार्ड में Date of Birth change हो जाने के बाद आपको इनफार्मेशन मिल जायेगा.
- साथ ही आप update requst का स्टेटस भी चेक कर सकते है जिसे आपका आधार कार्ड update स्टेटस देख सकते है.
- जब आपका आधार कार्ड सुधार हो जाता हैं फिर आप आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
Aadhar card डाउनलोड करने के लिए आप यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. आप आधार कार्ड के official वेबसाइट में पोहुच जायेंगे फिर आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Aadhar Card Download करने का तरीका 2021
- इसके लिए आप यहाँ दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.
- ताकि आसानी से आप आधार कार्ड अपने मोबाइल या कंप्यूट पर डाउनलोड कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको बता दूँ की आपका Aadhar card के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.
- अगर आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक हैं तो https://uidai.gov.in/ पर जा सकते हैं.
- फिर आप download aadhar के आप्शन में जा कर अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर लिख कर निचे काप्त्चा कोड के साथ सेंड opt कर सकते हैं.
- रजिस्टर्ड नंबर पर एक otp प्राप्त होगा use फील करना होगा उसके बाद आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
- उसके बाद आप आसानी से अपने आधार कार्ड pdf file को ओपन कर सकते हैं.
- pdf लाइफ का पासवर्ड आपको नाम का पहला चार अक्षर और जन्म का वर्ष लिख कर सबमिट करना होगा.
- आपका आधार कार्ड ओपन हो जायेगा फिर आप अपने आधार कार्ड को प्रिंट करवा सकते हैं.
अगर आपका आधार कार्ड अभी तक नहीं बना हैं या मोबाइल नंबर लिंक करवाना हैं तो आप अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर या पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं. वहाँ से आप अपना आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते हैं.
Aadhar Card Upadte –
अगर आप Aadhar Card से जुड़ी और भी जानकरी पाना चाहते हैं तो आप हमारे www.akonlinesupport.com वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं.
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
2. Mobile se aadhar card download kaise kare?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Aadhar Card Date of Birth Change Online? Aadhar Card me Date of Birth Kaise Change Kare 2021?
आज के लिए इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.