WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Jharkhand Ration Card Me Name Kaise Add Kare? | Ration Card Me Member Kaise Add Kare?

Jharkhand Ration Card Me Name Kaise Add Kare?

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Jharkhand Ration Card Me Name Kaise Add Kare? Ration Card Me Member Kaise Add Kare? अगर आप ये जानना छाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Ration Card Jharkhand

जैसा की आप सभी को पता है, अगर आप झारखंड राज्य से बिलॉन्ग करते हैं एक गरीब परिवार से राशन कार्ड धारी है. सरकार की तरफ से अगर आपको राशन कार्ड मिला है तो उस राशन कार्ड से आप बहुत सारे सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं. जैसे – राशन मिलना, तीन मिला, चीनी मिल, मकान मिलना साथ ही बहुत सारे स्कीम से जुड़ी आपको राशन कार्ड पर लाभ मिल सकता है.

तो आज मैं आपको बताऊंगा कि अगर आपके Ration Card पर किसी भी सदस्य का नाम छूट गया है तो उसे आप ऑनलाइन जोड़ने के लिए कैसे रिक्वेस्ट भेज सकते हैं. ताकि आपके परिवार में जितने भी मेंबर्स होंगे उनको Ration Card से जुड़ी सभी बेनेफिट्स मिल सके.

Jharkhand Ration Card Me Name Kaise Add Kare?

राशन कार्ड के साथ नाम जुड़वाने के लिए निचे बताये गए स्टेप को आप फॉलो कर सकते हैं –

Ration Card में नाम कैसे जोड़ें ?

  • दोस्तों राशन कार्ड के साथ नाम एड करने के लिए आपको राशन Card के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आप यहाँ पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी डैरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं – Click here
  • आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा फिर आपको राईट साइड में ऑनलाइन सेवा का आप्शन दिखेगा.
  • जिसमे आपको क्लिक करना होगा उसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको Ration card login करने का आप्शन मिलेगा जिसमे आपको Cardholder login पर क्लिक करना होगा.
  • ERCMS Ration card Login के आप्शन में निचे आपको अपना ration card नंबर लिखना होगा.
  • उसके बाद card का टाइप सेलेक्ट करना होगा जो भी Card हे वो सेलेक्ट कर सकते हैं.
  • फिर आपको निचे पासवर्ड में आधार कार्ड का लास्ट 8 डिजिट नंबर लिख कर निचे काप्त्चा कोड लिख कर Login करना होगा.
  • लॉग इन हो जाने के बाद आपको ration card का पूरा डिटेल्स मिल जायेगा उसके बाद लेफ्ट साइड में आपको पूरा अपडेट का आप्शन मिलेगा.
  • फिर आप आसानी से अपना ration card में अपडेट करने के लिए भेज सकते हैं.

Ration Card Self Declaration Form Kaise Milega?

दोस्तों ration card को जब आप अपडेट के लिए request भेजते हैं तो आपको डॉक्यूमेंट के साथ एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरकर अपलोड करना होता हैं. यह फॉर्म आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं यह जानने के लिए निचे बताये गए स्टेप को पढ़ें –

  • सबसे पहले आपको ration card के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा.
  • अब आपको ऑनलाइन सेवा का आप्शन में जाना होगा फिर आपको ऑनलाइन आवेदन में क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपके सामने तीन आप्शन मिलेगा पहला – Home, New Ration और Downloads आपको डाउनलोड आप्शन में जाना होगा.
  • फिर आपको वो सभी Self Declaration Form मिलेगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • आप नाम में अपडेट करने या मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए सभी फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
  • फॉर्म प्रिंट करने के बाद उसे आप डाटा भर कर इसी पोर्टल में सबमिट कर सकते हैं.

Ration Card Me Member Kaise Add Kare?

जब आप ऑनलाइन request भेज देते हैं फिर आपको स्लिप प्रिंट का आप्शन मिलेगा. उसे आप प्रिंट करने अपने नजदीकी डीलर या ब्लाक में जमा करवा सकते हैं. आपका डाटा वेरीफाई हो जाने के बाद आसानी से आपके ration card में परिवर्तन हो जायेगा. कुछ इस प्रकार से आप ऑनलाइन ration card में सुधार या अपडेट करवा सकते हैं.

अधिक जानकरी के लिए आप हमारे YouTube चैनल पर यह विडियो देख सकते हैं. जहाँ पर आपको ration card से जुड़ी जानकारी दी गयी हैं –

विडियो जरुर देखें – 

इसे भी पढ़ें – 

  1. आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें ?
  2. आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें ?
  3. पैन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन 2021 ?
  4. राशन कार्ड कैसे चेक करें ?

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Jharkhand Ration Card Me Name Kaise Add Kare? साथ ही Ration Card Me Member Kaise Add Kare? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Hello friends, my name is Subhash Kumar, I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to App Review, Tips and Tricks, Make money, Photo Video Editing, News and Technology through this website.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment