Aadhar card me mobile number kaise jode 2022? | How to link mobile number with aadhar online?

Aadhar card me mobile number kaise jode 2022
Aadhar-card-me-mobile-number-kaise-jode-2022

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Aadhar card me mobile number kaise jode 2022? साथ ही  How to link mobile number with aadhar online? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Aadhar Card

जैसा की आप सभी को पता होगा अगर आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल लिंक रहता है तो आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन अपने आधार कार्ड को पी डी एफ में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप Aadhar Service के बहुत सारे लाभ उठा सकते है जैसे – ऑनलाइन आधार कार्ड में सुधार करना, किसी भी तरह का अपडेट करवाना या ई केवायसी इत्यादि. अगर आपके Aadhar Card में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप कैसे अपने आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते है इसके बारे आज आपको पूरी जानकारी बताने वाला हूँ.

Aadhar card me mobile number kaise jode 2022?

दोस्तों आप सभी के लिए एक Good News है आपको बता दूँ की IPPB यानि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा अब IPPB – Aadhar Service चालू किया गया है. जिससे अब आप अपने Aadhar Card के साथ अपना Mobile Number Link करवाने के लिए Request सबमिट कर सकते हैं. अब आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक हो या चाइल्ड आधार एनरोलमेंट करवाना हो इसके लिये कहीं जाने की जरुरत नहीं होगी. अब India Post यह सर्विस चालू किया है उसके स्टाफ आपके घर आ कर आपका काम कर जायेंगे.

आधार के साथ मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें ?

> इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जो आपको इस पेज में बताया गया है.

> आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर गूगल क्रोम को ओपन कर सकते हैं.

> उसके बाद आपको सर्च बार में ccc.cept लिख कर सर्च  कर सकते हैं.

> आपको ऊपर में ही इस वेबसाइट का लिंक मिल जायेगा या फिर यहाँ लिंक पर क्लिक करें – Click here 

> आपके सामने IPPB – Aadhar Service का पेज खुल जायेगा.

> अब आपको अपना नाम, पता, पिन कोड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, Aadhar Service सेलेक्ट करने के बाद आप जो अपडेट करना चाहते है उसे सेलेक्ट करना होगा.

> अगर आपको आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक या अपडेट करना हो या चाइल्ड एनरोलमेंट 0 – 5.

> वो आपको आप्शन में सेलेक्ट करने के बाद Request Otp पर क्लिक करन होगा.

> अब के उस नंबर पर Otp प्राप्त होगा उसे टाइप करके सबमिट करना होगा.

> आपको एक Request Id नंबर प्राप्त होगा उससे आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.

How to link mobile number with aadhar online?

जब आप यह Request Submit कर देते है तब आपके उस एड्रेस पर India Post की तरफ से स्टाफ के द्वारा आपका घर में आ कर आपका Aadhar Card में मोबाइल नंबर लिंक या अपडेट कर देगा. साथ ही अगर आप अपने घर के किसी बच्चे का आधार एनरोलमेंट करने के लिए request देते है तो उस बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र लगेगा साथ ही उसके अभिभावक का डॉक्यूमेंट लगेगा.

कुछ इस प्रकार से आप ऑनलाइन कुछ स्टेप को फॉलो करके अपने घर से ही Aadhar Card में मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं. अगर आप इस जानकारी को YouTube विडियो के मध्यम से देखना चाहते हैं तो आप निचे इस विडियो देख सकते हैं –

विडियो जरुर देखें – 

इसे भी पढ़ें – 

  1. आधार कार्ड में जन्म तिथि कैसे बदलें ?
  2. पैन कार्ड को आधार से कैसे लिंक करें ?
  3. राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
  4. वोटर कार्ड रिप्लेसमेंट कैसे करें ?
  5. ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Aadhar card me mobile number kaise jode 2022? साथ ही  How to link mobile number with aadhar online? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment