Amazon Pay Balance Se Mobile Recharge Kaise Kare?

Amazon Pay Balance Se Mobile Recharge Kaise Kare?

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं Amazon Pay Balance Se Mobile Recharge Kaise Kare? तो दोस्तों अगर आप एक अमेज़न यूजर्स हैं और आप Amazon Pay Balance से अपना मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको कंपलीट प्रोसेस बताऊंगा कि आप अमेजॉन पे बैलेंस से मोबाइल रिचार्ज कैसे कर सकते हैं.

Amazon Pay Se Mobile Rechage Kaise Kare?

जैसा कि फ्रेंड्स आप सभी को पता है कि अमेजॉन एक बहुत ही पॉपुलर शौपिंग प्लेटफार्म है यहां पर शॉपिंग के अलावा आपको और भी सारी सुविधाएं दी गई है. Amazon Pay Balance के माध्यम से आप मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिजली का बिल भुगतान, बस टिकट और भी सारे काम आप कर सकते हैं.

तो अगर आप अपना Mobile Recharge अमेजॉन पे बैलेंस से करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए स्टेप बाय स्टेप मैंने आपको तरीका बताया है. की Amazon pay कैसे यूज कर सकते है.

Amazon Pay से मोबाइल रिचार्ज करने का तरीका

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से Amazon app को इंस्टॉल कर सकते हैं.
  • अब आप अपने मोबाइल नंबर से अमेज़न एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
  • अकाउंट क्रिएट करने के बाद आप अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से अपना अकाउंट को केवाईसी कर लेंगे.
  • उसके बाद अमेज़न एप्लीकेशन पर आपको अमेजॉन पे का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा.
  • सबसे पहले आप अमेजॉन पे बैलेंस पर Money Add में जाकर के मनी ऐड कर सकते हैं.
  • उसके बाद आप मोबाइल रिचार्ज, बिल पे करने के साथ में मूवी टिकट बुक कर सकते है और बाइक इंश्योरेंस इत्यादि आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.
  • मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपको मोबाइल रिचार्ज के ऑप्शन पर एक बार क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको मोबाइल नंबर टाइप करना होगा जिसमें आप रिचार्ज करना चाहते हैं.
  • उसके बाद आपको नीचे प्लान अमाउंट का ऑप्शन मिलेगा जहां पर आप व्यू प्लांस पर क्लिक करके रिकमेंड पैक्स डाटा टॉकटाइम इत्यादि अलग-अलग रिचार्ज प्लांस चेक कर सकते हैं.
  • आप अपने नंबर के मुताबिक जो प्लान आपको अच्छा लगता है उस प्लान को सेलेक्ट करने के बाद Pay now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही आप Pay now के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसके बाद सक्सेसफुली आपका उस मोबाइल नंबर पर रिचार्ज सफलतापूर्वक हो जाएगा.
  • कुछ इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अमेजॉन पे बैलेंस से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं.

Amazon App डाउनलोड लिंक –

[su_button url=”https://play.google.com/store/search?q=amazon+pay&c=apps&hl=en-IN” target=”blank” style=”flat” size=”5″ wide=”yes” radius=”0″ icon=”icon: download” icon_color=”#fefdfd”]Download Now[/su_button]

वीडियो जरूर देखें –

[su_youtube url=”https://youtu.be/pfVFKGA-nRY?si=qBnBkUU-3sporD54″ title=”CSC T-Shirt Online Order”]

इसे भी पढ़ें – 

  1. गेम खेल कर पैसे कैसे कमायें ?
  2. इंटरनेट डाटा बैलेंस कैसे बचाएं ?
  3. Google map without internet कैसे चलाये ?
  4. ऑनलाइन गर्लफ्रेंड कैसे बनायें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको पता चल गया है कि Amazon Pay Balance Se Mobile Recharge Kaise Kare? अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलेंगे हम किसी और न्यू टॉपिक के साथ. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

Leave a Comment