Android Phone Update Kaise Kare? | Mobile Update Kaise Karte Hai?

Android Phone Update Kaise Kare
Android Phone Update Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जनेंगे की Android Phone Update Kaise Kare? साथ ही Mobile Update Kaise Karte Hai? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Android Phone

जैसा की आप सभी को पता है अगर हम अपने एंड्राइड फोन को लगातार अपडेट करते रहते है तो हमारा फोन बहुत ही अच्छा काम करता है ! साथ ही अगर मोबाइल कंपनी की तरफ से कोई नया अपडेट या फीचर लता है तो वो हमें मिल जाता है ! इसके अलावा फोन हैंग होने से बचता है तो आज की इस पोस्ट में आपको Android Phone Update Kaise Kare? साथ ही  Mobile Update Kaise Karte Hai? यह तरीके बताने वाला हूँ तो चलिए जानते है पूरा प्रोसेस –

Table of Contents

Android Phone Update Kaise Kare?

एंड्राइड फोन को अपडेट करना बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको निचे कुछ स्टेप बताये गए है जिसे फॉलो करते हुवे आप अपने मोबाइल फोन को आसानी से अपडेट कर सकते हैं –

  • Mobile phone को अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन पर इंटरनेट डाटा का होना जरुरी है !
  • इसके अलावा अगर आपके पास Wi-Fi internet है तो उससे भी अपने फोन को कनेक्ट कर सकते हैं !
  • अब आपको अपने मोबाइल फोन पर Settings के आप्शन में जाना होगा !
  • उसके बाद आपको ऊपर से सर्च का आप्शन मिलेगा उसमे आप About device टाइप करके सर्च कर सकते हैं !
  • या फिर आप सेटिंग्स के आप्शन में जा के निचे About device के आप्शन में क्लिक कर सकते हैं !
  • अब आप देख पाएंगे की आपका फोन का मोडल नंबर क्या है साथ ही Up to date आप्शन दिखेगा !
  • आपको Up to date के आप्शन पर क्लिक करना होगा फिर New Update चेक होना स्टार्ट हो जायेगा !
  • अगर आपके फोन के लिए मोबाइल कंपनी न्यू वर्शन लाई है तो आपको अपडेट करने के लिए आप्शन दे दिया जायेगा !
  • उसके बाद आप आसानी से Update new version पर क्लिक कर सकते हैं !
  • आपके फोन पर न्यू वर्शन डाउनलोड हो जायेगा फिर आपको उसे इनस्टॉल करना होगा !
  • इनस्टॉल करने के बाद आपका मोबाइल फोन एक बार restart होगा फिर आप यूज कर पाएंगे !
  • कुछ इस प्रकार से आप आसानी से अपने मोबाइल फोन को अपडेट कर पाएंगे !

ऐसे ही आपको अपने मोबाइल फोन को नियंत्रण अपडेट करते रहें ताकि आपका फोन अच्छा से वर्क करे और आपको मोबाइल फोन को यूज करने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी ! ठीक इसी प्रकार से आप किसी भी Android phone को अपडेट कर सकते हैं ! जैसे ही Mobile company कोई नया अपडेट लाती है वो अपने ग्राहकों को मोबाइल पर Notification भेज देती है फिर आप उस पर क्लिक करके आसानी से Update कर सकते हैं !

Mobile Update Update Kaise Karte Hai?

मोबाइल अपडेट कैसे करते हैं ? यह आपको तरीका ऊपर में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है फिर भी अगर आप मोबाइल अपडेट कैसे करते है इसकी जानकरी विडियो के मध्यम से देखना चाहते है तो आप हमारे चैनल AK Online Support पर Visit  कर सकते हैं ! आपको विडियो का लिंक निचे दे दिया गया है जिसमे आप मोबाइल फोन कैसे फेक्टरी रिसेट करते हैं ? यह जानकरी के लिए विडियो को देख सकते हैं !

विडियो देखें – 

इसे भी पढ़ें – 

  1. इंटरनेट डाटा कैसे बचायें ?
  2. ऑनलाइन कैसे कैसे कमायें ?
  3. गूगल मीट क्या है ?
  4. गूगल ड्राइव कैसे यूज करें ?
  5. कॉल वेटिंग सर्विस कैसे चालू करें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Android Phone Update Kaise Kare? साथ ही Mobile Update Kaise Karte Hai? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें !

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment