नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Angel One App Se Paise Kaise Kamaye? अगर आप Angel One से Refer and Earn करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें.
Angel One App
जैसा की आप सभी को पता है Angel One एप आपको गूगल के प्ले स्टोर पर बहुत ही आसानी से मिल जाता है. इस एप से आप share buy and sell कर सकते है साथ ही mutual fund में invest करने के साथ – साथ आपको और भी आप्शन मिलता है. आप Trading करके पैसे कमा सकते है इसके अलावा आप इस एप पर दोस्तों को रेफेर करके भी पैसे कमा सकते है.
तो अगर आप अभी तक इस एप को इनस्टॉल नहीं किये है तो निचे आपको डायरेक्ट डाउनलोड का लिंक दे दिया गया है. उस पर क्लिक करके आप आसानी से डाउनलोड करके अकाउंट बना सकते है. उसके बाद आप Angel One App से रेफेर करके पैसे कमा सकते है.
अगर आपको share market के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप उसमे invest करके भी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है, आपको इसमें अलग – अलग आप्शन मिलता है उसको आप यूज करके पैसे कमा सकते है. तो चाहिए जान लेते है Angel One App Se Paise Kaise Kamaye.
Angel One Refer and Earn
आपको angel one एप को ओपन करना होगा फिर आपको अपने मोबाइल नंबर, ईमेल अकाउंट, kyc करके अकाउंट को एक्टिव कर लेना होगा. उसके बाद आपको एप के डैशबोर्ड पर निचे से राईट में account का आप्शन मिलता है उसमे आपको क्लिक करना होगा.
अब आपको ऊपर राईट साइड में Get Rs 750 मिलेगा उसमे आपको क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको निचे पूरा डिटेल्स मिल जायेगा जिसमे आपको उस रेफेर और एअर्ण के बारे में जानकारी बताया गया है. आपको बता दूँ की यह ऑफर कम और ज्यदा होते रहता है.
आपको निचे share करने का आप्शन मिलेगा जिसमे आपको क्लिक करके किसी भी दोस्त या फॅमिली मेम्बर को रेफेर कर सकते है. जब वो अपना अकाउंट बना लेगा तब आपको कुछ दिनों में ही जो भी आपको ऑफ़र दिखता है वो प्राप्त हो जाता है. आपको बता दूँ की Angel One रेफेर करके से आपको voucher मिलता है.
यह आपको आपके ईमेल और नंबर पर मेसेज के मध्यम से मिलता है, आपको उसको रिडीम करना होता है वो आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. फिर आप उस पैसा के मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट या शौपिंग कर सकते है. अगर आपको पूरा प्रोसेस जानना है की Angel one gift voucher redeem कैसे करना है तो आप निचे विडियो को देख सकते हैं.
Angel One App – Click here
विडियो देखें –
इसे भी पढ़ें –
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Angel One App Se Paise Kaise Kamaye? अगर आपको आज का यह पोस्ट पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर share करे. हम मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.