Anime Image Generator AI 

अगर आप Anime Image Generator AI फ्री वाला ढूंढ रहे हैं। तो आप बिल्कुल सही जगह पर है आज की इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूं कि आप सिर्फ एक क्लिक में अपनी खुद की फोटो से Anime image editing कैसे कर सकते हैं।

How To Create Anime Image Generator AI 

इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से Artimind app को डाउनलोड करना होगा। या फिर आप गूगल पर भी बहुत सारे ऐसे फ्री वेबसाइट सर्च कर सकते हैं जिसमें आप Online Anime Image Create कर सकते हैं। अगर आप Artimind ऐप को अभी डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे आपको इसका लिंक दिया गया है।

anime-image-generator-ai

तो चलिए अभी जानते हैं खुद की फोटो का एनीमी इमेज कैसे बना सकते हैं। आज के टाइम में सोशल मीडिया में इस टाइप के एनिमी इमेजेस और वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल चल रहा है अगर आप भी कुछ इस टाइप के फोटो एडिटिंग करके पोस्ट करेंगे तो हो सकता है आपका भी पोस्ट वायरल हो जाए।

Anime Image Creator कैसे करें?

अगर आप आपने Artimind app को डाउनलोड कर लिया है तो अब आपको उसे ओपन करना होगा। फिर आपको ऐप के डैशबोर्ड पर क्लीक करना होगा। Ai Art के ऑप्शन पर ऊपर में आपको अलग-अलग Tab दिखाई देगा जिसमें आपको Anime के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अब आपको वहां पर बहुत सारी इमेज दिखाई देंगे जो भी एनीमी वाला टेंप्लेट आपको अच्छा लगता है उसे आप सेलेक्ट कर सकते हैं। उसमें से आप मेल मेंबर हो या फीमेल मेंबर हो अलग-अलग टेंपलेट्स मिलेंगे जो भी टेंप्लेट को आप यूज करना चाहते हैं उसे आपको सेलेक्ट करना होगा।

उसके बाद आप अपने गैलरी से उस इमेज को सेलेक्ट करेंगे जो आप Anime design में फोटो generate करना चाहते हैं। फोटो सेलेक्ट करने के बाद थोड़ा प्रोसेस होगा उसके बाद तुरंत Ai Anime Image बनकर तैयार हो जाएगा फिर आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

App Download

उसे फोटो को आप कहीं भी फेसबुक, इंस्टाग्राम, युटुब या अन्य प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं। अगर आप सही से उसे शेयर करते हैं तो आपके पोस्ट वायरल भी हो सकता हैं जिससे आपको बहुत सारे फॉलोअर्स और लाइक्स मिल सकते हैं।

विडियो देखें – 

Download CapCut App

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको पता चल गया है कि आप खुद की फोटो का Anime Image Generator AI कैसे जनरेट कर सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें। आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलेंगे अगले पोस्ट में धन्यवाद।

Leave a Comment