नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ की Valentine Day Ai Photo Video Editing कैसे करें ? जैसा की आप सभी को पता है आजकल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Ai Editing Photo & Video बहुत ही तेजी से वायरल चल रहे है। लोग अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में फोटो और वीडियो पोस्ट करते रहे है।
Valentine Day Ai Photo Video Editing
आज मैं आपको सिखाऊंगा की सिर्फ 1 क्लिक में आप अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से Ai Images कैसे एडिटिंग कर सकते है । और सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब इत्यादि प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है।
- इसके लिए आपको निचे स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया गया है आपको सिर्फ स्टेप्स को फॉलो करना है।
- फिर बहुत ही आसानी से 5 मिनट के अंदर में किसी भी प्रकार का Ai photo video editing कर सकते है।
- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन पर दो एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है।
- पहला Bing App और दूसरा CapCut App साथ ही कोई भी Vpn ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
- अगर आपको सिर्फ Ai Images Create करना है तो फिर आपको कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं करना होगा इसी साइट से बना सकते है।
स्टेप – 1
आपको अपने गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लेना है, उसके बाद सर्च में Bing image creator टाइप करके सर्च करना है। आपके सामने ऊपर में ही माइक्रोसॉफ्ट बिंग वेबसाइट का लिंक मिल जायेगा। आपको उस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट पर रेडिरेक्ट हो जाना है।
अब आपको अपने मोबाइल और जीमेल अकाउंट के साथ लॉगिन हो जाना है, अगर आपने Microsoft bing website पर अकाउंट नहीं बनाया है तो आपको पहले अकाउंट बना लेना है।
इसमें अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आपको अपने मोबाइल नंबर और जीमेल अकाउंट से signup कर लेना है और अकाउंट को वेरीफाई कर लेना है। उसके बाद आप बहुत ही आसानी से ai image बना सकते है।
स्टेप – 2
अब आपको निचे Prompt दिया गया है आपको उस prompt को कॉपी करना लेना है फिर बिंग के साइट पर पेस्ट करना है। उसके बाद आपको जो भी एडिट करना है वो कर सकते है उसके बाद Create image पर क्लिक कर देना है। फिर आपका फोटो बन कर तैयार हो जायेगा।
स्टेप – 3
आपको टोटल 4 Images दिखाई देंगे आपको जो भी फोटो पसंद आता है आप उसको आसानी से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको तीन डॉट के ऑप्शन में क्लिक करना होगा फिर आप download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
अभी अगर आप इमेज क्रिएट करना चाहते है तो निचे दिए गए prompt को कॉपी करके ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते है । उसके बाद आप अगर उसी इमेजेज से वीडियो एडिटिंग करना चाहते है तो आपको निचे एक वीडियो का लिंक दिया गया है। उस वीडियो को देख सकते है।
Prompt –
A teenage couple, a boy with brown hair, brown eyes, and a girl with long brown hair and brown eyes, smiling, sitting on the text ‘Subhash & Asha’ with realistic red hearts and red rose flowers in the background. The image should be 3D, ultra HD, ultra realistic picture, a poster, a photo, a 3d render, with typography, dark fantasy, portrait photography, fashion, and soft light reflection..
वीडियो देखें –
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता सगल गया है की Valentine Day Ai Photo Video Editing कैसे करें। अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और नई पोटिक के साथ। Thanks for Visiting.