नमस्कार दोस्तों, आज किस इस पोस्ट में आज जानेंगे की Blog Topic Kaise Milega? Blog Ke Liye Topic Kaise Khoje? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
जैसा की आप सभी को पता हैं आज की इस Internet की दुनिया में ब्लॉग और विडियो बहुत ही ज्यादा चलता हैं, किसी भी टॉपिक के बारे में जानकरी पाने के लिए लोग Google पर सर्च करते हैं. या फिर YouTube पर सर्च करते हैं और उस जानकरी को इंटरनेट की मदद से आसनी से प्राप्त कर लेते है. ऐसे में अगर आप एक Blogger हैं और अपने वेबसाइट के लिए Topic खोजना चाहते हैं तो आज मैं आपको तीन तरीका बताऊंगा जिससे आसानी से अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए Best topic प्राप्त कर सकते हैं.
Blog Topic Kaise Milega?
सबसे पहले तो आपको ये पता होना चाहिए की जिस Topic पर आप आर्टिकल लिखना चाहते हैं. वह टॉपिक पर लोग सर्च करते हैं की नहीं ? अगर लोग गूगल पर सर्च करते हैं तो आपको उसी से बहुत सारे Related Blog Topic मिल सकते हैं.
Blog Topic कैसे मिलता हैं ?
- आप अपने Mobileया Computer पर गूगल सर्च में जा सकते हैं.
- अब आपको जिस भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखना हैं उस टॉपिक यानि उसका Title को लिख कर सर्च करें.
- फिर आपको उस टॉपिक के आर्टिकल मिल जाते हैं अब आपको कुछ आर्टिकल को पढ़ सकते हैं.
- उस आर्टिकल में बताये गए जानकारी से आपको और भी जानकारी को एकत्रित करना होगा.
- जब आपको लगे की इसमे और भी जानकारी होना चाहिए तो अब आप अपने आर्टिकल blog में वो लिख सकते हैं.
- Blog टॉपिक आपको वहीँ से मिलेगा आपको आपको निचे आना होगा वहां और भी Blog टॉपिक मिल जायेंगे.
- जो लोग सर्च करते हैं वही आपको निचे सजेस्ट में जिखेगा जिसकी मदद ले कर आप आर्टिकल लिख सकते हैं.
- अगर आप Example के लिए Google search करते हैं – Blog कैसे लिखें ?
- तो आपको उससे जुड़ी बहुत सारी Blog topic मिल जायेंगे जिसे आपको और भी आर्टिकल लिखने में मदद मिल सकता हैं.
- कुछ इस प्रकार से आप आसनी से अपने Website की मदद से blog के लिए topic खोज सकते हैं.
Blog Ke Liye Topic Kaise Khoje?
इसके अलावा आप अपने मोबाइल पर एक एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते हैं. जहाँ से आपको रोज Searchable blog topic मिल सकते हैं. आपको Google play store में जाना होगा और टाइप करना होगा Quora इस एप को डाउनलोड करने के बाद आप अपने जीमेल अकाउंट से signup कर सकते हैं. फिर आपको इसमें बहुत सारे अलग – अलग Topic के आर्टिकल मिलेगा. जिस पर आपको atricle लिखना हैं उसे आप फॉलो कर सकते हैं फिर आपको रोज नये – नये Blog topic मिल सकते हैं.
Quora app
- इस एप पर खाश बात यह हैं की आपको यहाँ बहुत सारे सवालों का उत्तर मिल जाता हैं.
- यानि की जिस टॉपिक पर लोगों को जानकरी लेनी होती हैं उसे वहां पर लख कर पोस्ट कर देते हैं.
- फिर जो भी bloggers होते हैं वो वहां से उसका जवाब आर्टिकल के मध्यम से देते हैं.
- ऐसे में आपको वहां से बहुत सारे searchable topic पर आर्टिकल ले लिए title मिल जाते हैं.
- जिसमे आपको Blog post करने में मदद मिल सकती हैं और अच्छे से काम कर सकते हैं.
- इतना ही नहीं इस quora को आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर भी उपयोग कर सकते हैं.
- आपको अपने कंप्यूटर पर quora लिख कर सर्च करना हैं फिर आपको उसके वेबसाइट में जा कर अकाउंट बना लेना हैं फिर आसानी से यूज कर सकते हैं.
- इस तरह में आप अपनी वेबसाइट के लिए बहुत सारे blog topic ढूंड सकते हैं.
Blog Idea For 2021
आपको और भी तरीकों से अपने Blog के लिए Best topic मिल सकते हैं इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर पर क्रोम ब्राउज़र पर एक extension डाउनलोड करना होगा. फिर आप उससे आसानी से Blog Topic के साथ सर्च रैंक भी पता लगा सकते हैं. जिससे आपको blog पर आर्टिकल लिखने में बहुत ही हेल्प मिल सकता हैं. इसके लिए आपको Chrome Web Store पर जा सकते हैं फिर आपको Keywords everywhere लिख कर Serach कर सकते हैं. आपके सामने एक्सटेंशन आ जायेगा उसे ऐड करके अकाउंट बना कर आसानी से यूज किया जा सकता हैं.
Keywords everywhere extension कैसे यूज करते हैं ?
- आपको गूगल क्रोम में जाना होगा फिर किसी भी topic पर सर्च करना होगा.
- अब आपको निचे बहुत सारे रिलेटेड सर्च टॉपिक मिल जायेंगे और आपको राईट साइड में blog टॉपिक मिल जाते हैं.
- साथ ही आपको उसका सर्च रैंकिंग भी मिल जाता हैं इसे लगवा आपको पता चल जायेगा की कोन सा topic title ज्यादा सर्च किया जाता हैं.
- फिर आप उस टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते हैं फिर आसानी अगल – अलग टॉपिक प्राप्त कर सकते हैं.
SEO कैसे काम करता हैं ?
अगर आप इसके अलावा Video SEO के बारे में जानकरी पाना चाहते हैं तो आप हमारे www.akonlinesupport.com वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. जहाँ पर आपको Google SEO से जुड़ी और भी इनफार्मेशन दिया जायेगा. साथ ही आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं यहाँ आपको रोज टिप्स एंड ट्रिक्स मिलता हैं जिससे आप डेली लाइफ में अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- SEO Kya Hota Hai?
- YouTube Se Paise Kab or Kaise Milte Hai?
- Internet Se Paise Kaise Kamaye?
- Mobile Se Paise Kaise Kamate Hai?
- Website Banakar Paise Kaise Kamaye?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Blog Topic Kaise Milega? साथ ही Blog Ke Liye Topic Kaise Khoje? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.