SEO Kya Hota Hai? | Video Seo Kaise Kare?

SEO Kya Hota Hai
SEO-Kya-Hota-Hai

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की SEO Kya Hota Hai? Video Seo Kaise Kare? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

SEO Full Form

अगर आप एक YouTuber या Blogger हैं तो आपने अभी तक SEO जरुर सुना होगा. आखिर ये Seo क्या होता हैं ? Seo का फुल फॉर्म क्या हैं ? अपनी YouTube Video SEO कैसे करें ? इसी के बारे में आज आप इस आर्टिकल में जानने वाले हैं तो चलिए सुरु करते हैं.

SEO Kya Hota Hai?

आपको बता दूँ की (SEO) यानि Search Engine Optimization इसका फुल फॉर्म होता हैं. सरल भषा में समझाऊ तो जब भी हम किसी ब्राउज़र पर किसी टॉपिक पर सर्च करते हैं और सबसे पहला जो सर्च रिजल्ट में जानकारी मिलता हैं. उसका SEO सही से होने के कारन हमें पहले ही मिलता हैं. तो आप समझ सकते हैं की Google या YouTube पर First Search में जो Video या Article मिलता हैं उसे हम SEO फ्रेंडली विडियो या आर्टिकल बोल सकते हैं.

अगर आप जानना चाहते हैं की हम अपने YouTube विडियो को कैसे SEO कर सकते हैं तो निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं. ताकि आपका विडियो सही से सर्च रिजल्ट में आये और आपको अच्छा रिजल्ट मिले –

Video Seo Kaise Kare?

  • सबसे पहले आपको अपनी विडियो का सही टॉपिक चुनना होगा जिसे लोग सर्च करते हैं.
  • अब आपको अपने विडियो के लिए Title तैयार करना होगा जो लोग सर्च कर सकते हैं.
  • रिकॉर्ड करते टाइम उस टाइटल या यूज करिए एक से दो बार हो आप विडियो title रखना चाहते हैं.
  • अब आपको Video का डिस्क्रिप्शन टैग सही में लिखना होगा.
  • जिसमे Title वला लाइन लिखा हुवा हो इसके अलावा 5 से 7 Tags यूज कर सकते हैं जो मिलता जुलता हो.
  • उसके बाद आपको उस विडियो में उसी टॉपिक से जुड़ा और विडियो का लिंक एड कर सकते हैं.
  • Thumbnail में आपको उसी विडियो का Topic या Title से जुड़ा words लिख सकते हैं.
  • साथ में अपने विडियो में एंड स्क्रीन और ऑय बटन में विडियो लिंक कर सकते हैं.
  • जब आप विडियो को पोस्ट कर देते हैं तो उस विडियो के कमेंट को Pin कर सकते हैं.
  • इसके अलावा आप अपनी विडियो का लिंक किसी और दुसरे Social media प्लेटफार्म में शेयर कर सकते हैं.
  • इन सारी चीजों को अगर आप अपनी विडियो SEO के लिए करते हैं तो आपको अच्छा रिजल्ट मिल सकता हैं.

इसी के साथ में आपको ये भी बता दूँ की जिस टॉपिक पर आप विडियो बनाते हैं उस टॉपिक पर आप अच्छे से जानकरी देते हैं तो आपके Viewers उस विडियो को लास्ट तक देखते हैं. जिससे विडियो का Watch time सही से मिलता हैं तो आपका वो विडियो और भी ज्यादा लोगों के पास Recommend होता हैं. उस विडियो में आपका SEO और भी ज्यादा इम्प्रूव हो जाता हैं.

SEO कैसे काम करता हैं ?

यह जाने के लिए आप गूगल पर या फिर YouTube पर सर्च करके आसानी से विडियो के मध्यम से सकझ सकते हैं. की Seo कैसे काम करता हैं –

  • कुछ इस प्रकार से आप अपनी YouTube Video SEO कर सकते हैं. इसके अलावा आप अगर SEO से जुड़ी और भी जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं –

विडियो जरुर देखें – (Video SEO in Hindi)

इसे भी पढ़ें – 

  1. YouTube से पैसे कैसे और कब मिलते हैं ?
  2. ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
  3. Internet डाटा बैलेंस कैसे बचाएं ?
  4. Mobile से पैसे कैसे कमायें 

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की SEO Kya Hota Hai? साथ ही Video Seo Kaise Kare? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment