नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की BPL List Jharkhand 2021 कैसे देखें ? BPL List PDF में कैसे डाउनलोड करें ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Read Also: Click here
BPL List Jharkhand 2020 – 2021
जैसा की आप सभी को पता हैं गरीब ग्रामीण परिवारों के पास BPL Number होना बहुत ही जरुरी हैं. अगर आप भी Jharkhand state से हैं और आपको पता नहीं की आपका बी. पी. एल. नंबर हैं या नही तो ऑनलाइन Bpl List कैसे निकल सकते हैं. इसके बारे में आप आज इस आर्टिकल में सीखेंगे तो चलिए जानते हैं.
BPL List Jharkhand 2021 कैसे देखें ?
- इसके लिए आपको अपने smart phone या Computer पर Google search ओपन करना होगा.
- फिर सर्च में जा कर Bpl list Jharkhand pdf download लिख कर सर्च करना होगा.
- अगर आप अपने जिला का बी. पी. एल. लिस्ट देखना चाहते हैं तो आप Bpl list लिखने के बाद अपना जिला फिर PDF डाउनलोड लिख सकते हैं.
- आपको Google सर्च में इसका रिजल्ट दिखेगा आपको फ़ास्ट वाले रिजल्ट में क्लिक करना होगा.
- आपको एक वेबसाइट ओपन हो जायेगा फिर बहुत सारे पंचायत का pdf download करने का आप्शन मिलेगा.
- आप अपने अनुसार अपना पंचायत को सेलेक्ट करके डाउनलोड करके ओपन कर सकते हैं.
- फिर आपको बहुत सारे नाम, बी. पी. एल. नंबर और स्कोर मिलेगा.
- आप कुछ इस प्रकार से बहुत ही आसानी से किसी भी जिला का BPL LIST ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
अगर आपको BPL List को Download करना हो तो आपको अपने Phone या Computer पर डाउनलोड और प्रिंट का आप्शन मिल जायेगा. इसके अलावा अगर आप Jharkhand को छोड़ कर किसी और दुसरे राज्य से हैं तो आप ठीक इसी प्रकार गूगल में अपना जिला और राज्य के नाम से साथ. Bpl लिस्ट सर्च कर सकते हैं.
अगर आप इसी तरह और भी जानकारी लगातार पाना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं. वहां पर आपको रोज एक विडियो मिलेगा जिसमे आप डेली अपडेटेड रह सकते हैं – Click now
विडियो जरुर दखें –
तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप को पता चल गया हैं. BPL List PDF में कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो Like और Share जरुर करें.