BPL List Me Name Kaise Check Kare ? | BPL लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका 2019

BPL List Me Name Kaise Check Kare ? | BPL लिस्ट में नाम चेक करने का तरीका 2019

नमस्कार, दोस्तों आज के इस पोस्ट में आज जानेंगे BPL List Me Name Kaise Check Kare ? दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की BPL लिस्ट 2019 में अपना नाम कैसे देखें, तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरुर पढें !

BPL List Me Name Kiase Check Karen ?

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता हैं – BPL का फुल फॉर्म हैं (Below Poverty Line) आप सभी को पता होगा की गरीबी रेखा के निचे जीवन व्यापन करने वाले उन परिवारों को सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से कुछ मदद मिलती हैं, ताकि उन परिवारों को अपनी जीवन व्यापन सुरक्षित रह सके, जैसे – खाना, रहने के लिए माकन की सुरक्षा, शिक्षा आदि !

इन परिवारों को इसका लाभ लेने के लिए उनके लिए BPL Card जरुरी हैं, तो आप आगे जानेंगे की हम अपने मोबाइल फ़ोन से बहुत ही आसानी से Bpl list में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं !

BPL List check 2019

BPL List Me Name Kaise Check Kare ?

दोस्तों अगर आप झारखण्ड राज्य से हैं या फिर किसी दुसरे राज्य से है तो आपको बता दूँ की अगर आप BPL List में अपना नाम देखना चाहते है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन से Chrome ब्राउज़र को Open कर सकते हैं और आप Google search में लिखेंगे Bpl list और उसके बाद आप अपना राज्य का नाम जैसे की अगर आप झारखण्ड राज्य से  हैं तो आप Bpl list jharkhand लिख कर सर्च कर सकते हैं !

आपके पास बहुत सरे Option आयेगे जिसमे आप अपने राज्य के साथ अपने जिला वाले Option पर Click करेंगे आपके पास एक नया पेज Open हो जायेगा ! वहां पर आपके सामने District Bpl List लिखा आयेगा, उसके निचे Title यानि की Bpl List और जिला का नाम उसके निचे Date आयेगा की Bpl List डाटा कब का हैं !

आप ये सभी चेक कर सकते है फिर आपको View / Download का Option मिलेगा वहां पर आप डाउनलोड वाले Option पर Click कर सकते हैं ! Bpl List का पूरा डाटा PDF File में Download हो जायेगा !

दोस्तों इस विडियो को जरुर देखें – BPL List 2019.

दोस्तों आप ऐसे ही बहुत सरे डाटा बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं, साथ ही दोस्तों आपको बता दूँ की अगर आप झारखण्ड राज के अलावा किसी दुसरे राज्य का डाटा चेक करना चाहते हैं तो आप इसी प्रकार से राज्य को मेंसन कर के चेक कर सकते हैं !

दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Bpl List में आप अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं ! अगर आपको ये हमारा पोस्ट पसंद आया तो Please Follow जरुर करें, ताकि आगे भी आप सभी को जानकारी मिलती रहे !

आज के लिए बस इनता ही, मिलते हैं किसी और New Topic के साथ. Thank You So Much.

Thanks for……………….Visiting. AK_Online_Support.

Leave a Comment