Call Aane Par Name Bolne Wala Setting: Step by Step Guide

हेलो दोस्तों, आज इस पोस्ट में आप जानेंगे Call Aane Par Name Bolne Wala Setting: Step by Step Guide. दोस्तों अगर आप अपने स्मार्टफोन पर कॉल आने पर नाम बोलवाना चाहते हैं, तो यह सेटिंग आपके लिए बहुत ज्यादा यूजफुल हो सकता है. तो आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से कॉल आने पर नाम कैसे बोलेगा यह सेटिंग करना सिखाऊंगा. तो अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

Call Aane Par Name Bolne Wala Setting

Call Aane Par Name Bolne Wala Setting

अपने मोबाइल पर जब भी कोई कॉल आता है और उस कॉलर का नाम आपके मोबाइल फोन पर बोले तो इससे अच्छा सेटिंग और क्या हो सकता है. तो अगर आप यह सेटिंग अपने फोन पर करना चाहते हैं तो मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है उसे आप फॉलो कर सकते हैं और आसानी से Call Aane Par Name Bolne Wala Setting कर सकते हैं.

Announce Caller ID 

कॉल आने पर नाम बोले यह सेटिंग अगर आप करते हैं तो आपको पता चल जाता है, कि आपका फोन में जो भी कांटेक्ट अपने सेव  किया है. वह यूजर जैसे ही आपको कॉल करता है तो उसका नाम आपको सुनाई देता है ऐसे में अगर आपका फोन आपकी पॉकेट में है या आपके टेबल पर रखा हुआ है. और फोन के नजदीक आप नहीं है फिर भी आपको पता चल जाएगा कि आपको किसने कॉल किया है.

ऐसे में आपका स्मार्टफोन भी आपका स्मार्ट लगने लगेगा क्योंकि जिनको पता नहीं है कि कॉल आने पर नाम बोलने वाला सेटिंग भी फोन पर मौजूद है तो वह सोचेगा कि आखिर यह सेटिंग कैसे इसके फोन में चालू है.

तो चलिए हम जानते हैं all Aane Par Name Bolne Wala Setting कैसे कर सकते हैं. इसके लिए मैंने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप तरीका बता दिया है. आप अपने किसी भी कंपनी के स्मार्टफोन पर इस सेटिंग को चेक कर सकते हैं और आसानी से नाम बोलने वाला सेटिंग कर सकते हैं.

Call Aane Par Name Bolne Wala Setting

Caller ID Announcement Setting कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर Dialer ओपन करना होगा.
  • उसके बाद आपके ऊपर में तीन डॉट दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको नीचे एडवांस का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें कॉलर आईडी अनाउंसमेंट का ऑप्शन मिलेगा.
  • आप Caller ID Announcement के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे.
  • फिर आपको तीन ऑप्शन दिखाई जिसमें Always, Only when using a headset, और Never आप्देशन मिलेगा
  • आप अपने इच्छा अनुसार इसमें से किसी भी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं.
  • अगर आप इसमें से Always को सेलेक्ट करते हैं तो जो भी कॉल आपके नंबर पर आएगी आपको उसका आईडी अनाउंस कर दिया जाएगा.
  • अगर कोई नया नंबर से कॉल आता है जो आपके फोन में save नहीं है तो उसमें उसका नंबर आपको सुनाया जाएगा.
  • आपने Always ऑप्शन को सेलेक्ट किया है तो सभी नंबर पर आपको सुनाई दिया जाएगा.

साथ ही अगर आप Only when using a headset का ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं. तो जब भी आपके फोन में हेडफोन लगा हुआ रहेगा तभी आपको अनाउंस कॉलर आईडी सुनाई देगा. कुछ इस प्रकार से आप इसे मैनेज कर सकते हैं. और लास्ट में Never का ऑप्शन दिखेगा जो कि आप इस ऑप्शन को बंद भी कर सकते हैं.

तो दोस्तों मैं आपको Step by Step Guide बता दिया है कि आप कॉल आने पर कॉलर आईडी का नाम यानी कि नाम बोलने वाला सेटिंग आप अपने फोन पर कैसे कर सकते हैं. इस सेटिंग की कंप्लीट जानकारी मैंने वीडियो के माध्यम से बनाया है अगर आप उस वीडियो को देखना चाहते हैं, तो विडियो को देख सकते हैं कि कैसे आप कॉल आने पर नाम बोलने वाला सेटिंग कर सकते हैं.

वीडियो देखें – ( Caller ID Announcement Setting ) 

इसे भी पढ़ें –

  1. ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
  2. ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको पता चल गया है कि Call Aane Par Name Bolne Wala Setting: Step by Step Guide कैसे करें. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करे, साथ ही आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं. हम मिलेंगे किसी न्यू और भी इंटरेस्टिंग टॉपिक के साथ तब तक आप अपना ख्याल रखें. धन्यवाद!

Leave a Comment