Chrome Remote Desktop App Kya Hai? | Chrome Remote Desktop App Use in Hindi?

Chrome Remote Desktop App Kya Hai
Chrome-Remote-Desktop-App-Kya-Hai

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Chrome Remote Desktop App Kya Hai? साथ ही Chrome Remote Desktop App Use in Hindi? के बारे में अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Chrome Remote Desktop App

अगर आप अपने Computer या Laptop को अपने मोबाइल फोन से बिलकुल सुरक्षित एक्सेस करना चाहते हैं तो आज मैं एक बहुत ही मजेदार ट्रिक्स बताने वाला हूँ. जिसकी मदद से आप अपने Mobile phone से Chrome Remote Desktop App की सहायता से अपने कंप्यूटर और लैपटॉप को यूज कर सकते हैं. तो चलिये जानते हैं क्रोम रिमोट डेस्कटॉप एप कैसे यूज करें ? साथ ही इसे कहाँ से डाउनलोड करें ?

Chrome Remote Desktop App Kya Hai?

आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को अपने एंड्राइड फ़ोन से आसानी से कहीं से भी Access कर सकते हैं, और कहीं से भी अपने लैपटॉप कंप्यूटर पर बाकि काम को आसानी से कम्पलीट करके अपना डिवाइस को बंद कर सकते हैं. तो ये सब कैसे क्या करना होगा यह जानने के लिए निचे बताये गए प्रोसेस को आप स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर सकते हैं –

What is Chrome Remote Desktop App ?

Google play store पर free में एप मिलेगा इस एप की मदद से आप आसनी से अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर कभी भी काम कर सकते हैं. यहं App बहुत ही यूजफुल एप हैं, अब चलिए हम जानते है की कैसे डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही इसे पूरा Setup कैसे करना हैं.

  • सबसे पहले आपको इस एप को Play store से इनस्टॉल करना होगा.
  • अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर जिस हमेल अकाउंट को लॉग इन किये है वो phone पर लॉग इन करना होगा.
  • अब आपको Remote Desktop App को अपने फोन पर ओपन करना होगा.
  • उससे पहले आप अपने Laptop या Computer पर क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना होगा.
  • फिर आपको एक Extension add करना होगा इसे लिए क्रोम Apps पर क्लिक करना होगा.
  • या Chrome web store लिख कर सर्च कर सकते हैं आपको फर्स्ट में ही इसका लिंक मिल जायेगा.
  • अब आप Search the store में टाइप कर सकते हैं – Chrome remote desktop आपको मिलेगा उसे Add to chrome कर लीजियेगा.
  • Add हो जाने के बाद आपको उसे ओपन करना होगा फिर Access my computer पर क्लिक कीजिये.
  • Choose a name का आप्शन मिलेगा  आपको कुछ भी नाम लिखना होगा फिर 6 डिजिट का पासवर्ड बना लेना होगा.
  • ये सब होने के बाद स्टार्ट बटन पर क्लिक कर सकते हैं अब कंप्यूटर को यूज करने के लिए ले सकते हैं.

अपने कंप्यूटर को मोबाइल से कैसे चलायें ?

अब आपको अपने फोन पर Chrome Remote Desktop App को ओपन करना हैं, आपको आपका उसी जीमेल अकाउंट को app पर सेट करना होगा जो आपने कंप्यूटर हैं. आब आपको वो नाम दिखेगा जो आपने सेट किया था आपको Connect के आप्शन पर क्लिक करना होगा फिर 6 डिजिट का पासवर्ड सबमिट करना होगा. फिर आपका कंप्यूटर मोबाइल से Connect हो जायेगा. फिर आप आसानी से अपने एंड्राइड फोन से कंप्यूटर को चला सकते हैं.

Chrome Remote Desktop App का कलाम –

  • इस एप से आप आसानी से कंप्यूटर के कोई भी सॉफ्टवेर को उपयोज कर सकते हैं.
  • आप गूगल सर्च कर सकते हैं साथ में घर में बैठे किसी को भी लाइव सीखा सकते हैं.
  • अगर आप अभी तक क्रोम रिमोट डेस्कटॉप को यूज नहीं किये हैं तो जरुर करना चाहिए.
  • बहुत की कमाल का एप हैं इसे अभी डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Click here

विडियो जरुर देखें – 

Chrome Browser Useful Setting in Hindi?

इसे भी पढ़ें – 

  1. ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
  2. इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करें ?
  3. इंटरनेट डाटा कैसे बचाएं ?
  4. मोबाइल हैक होने से कैसे बचें ?
  5. बैंकिंग फ्रॉड से कैसे बचें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Chrome Remote Desktop App Kya Hai? साथ में Chrome Remote Desktop App Use in Hindi? अगर आपको ये हमारी जानकारी पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं, जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment