नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Online Fraud Se Kaise Bachen? साथ ही 5 Tips Aapko Online Fraud Se Bachyega? अगर आप आज की इस इंटरनेट की दुनिया में ऑनलाइन फ्रॉड होने से बचना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Online Fraud
जैसा की आप सभी को पता हैं आये दिन आपको सोशल मीडिया, न्यूज़ पेपर में आपको ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ी बहुत सारी न्यूज़ देखनो को मिलती हैं. आज के इस टाइम पे बहुत सारे frauds internet का सहारा लेकर लोगों के साथ ऑनलाइन धोखा धडी करने लगे हैं. लेकिन आज की इस पोस्ट में आपको इन सभी से कैसे बचना हैं और लोगों को भी बचाना हैं इसके बारे में मैं आपको जानकरी देने वाला हूँ.
Online Fraud Se Kaise Bachen?
ऑनलाइन फ्रॉड से बचने का पहला सबसे सही तरीका हैं की आपको किसी भी प्रकार का ऑनलाइन डाटा किसी को शेयर करने से पहले उसका वेरीफाई यानि सही से जाँच कर लेना. ये पहला तरीका आपको Online fraud होने से बचा सकता हैं. अगर आपको कोई कॉल या मेसेज करता हैं और आपको लोट्ररी का प्राइज मिलने का लोभ देता हैं. और आपको कोई बैंकिंग से रिलेटेड इनफार्मेशन मांगता हैं तो आपको उसे कभी भी शेयर नहीं करना चाहिए.
Online Fraud के संकेत –
- अगर आपको sms या कॉल आता तो जिसमे आपको बैंकिंग के अधिकारी बताता हो या अकाउंट ब्लॉक बता रहा हो.
- तो आपको बिलकुल भी यकीन नहीं करना चाहिए क्यूँकि आपको बैंक वाले कॉल नहीं करेंगे.
- आपको कोई लॉटरी या प्राइज के लिए कॉल करे तो आपको यकीं नहीं करना चाहिए
- ऑनलाइन शोपिंग करते हैं तो आपको फ्रॉड के द्वारा काल मिल सकता हैं की आपको ऑफर मिला.
- तो इस चीजों को आपको यकीन नहीं करना चहिये कियोंकि आपको इससे धोखा मिल सकता हैं.
- WhatsApp पर आपको कोई ऑफर या प्राइज का लिंक मिला हो और उसमे बैंकिंग डिटेल्स माँगा हो तो न भरें.
- साथ ही उस लिंक को किसी भी दुसरे के साथ शेयर न करें इससे आपको दुसरे को भी बचाना चाहिए.
- कभी कोई कॉल आता हो और आपसे Atm pin, account number, address name मांगे तो ना दें.
- आज के टाइम में ऑनलाइन पेमेंट एप जैसे – PhonePe, Googlepay, Paytm इत्यादि पर आपको ऑफर या cashback का मेसेज या काल मिलते तो इनफार्मेशन न दें.
- किसी भी प्रकार का रेमोर्ट app इनस्टॉल करने को कहे तो आपको नहीं करना चाहिए.
- Google पर customer care number किसी का भी का सर्च करके कॉल न करें.
- आपको उसके ऑफिसियल वेबसाइट से ही नंबर ले कर कॉल करना चाहिये.
5 Tips Aapko Online Fraud Se Bachyega?
Tips 1 –
अपने स्मार्ट फोन पर आप कुछ ऐसी चीजें सर्च न करें जिसमे आपको बैंकिंग इनफार्मेशन माँगा जाता हो. या गूगल सर्च पर किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च न करें. अगर आपको कंपनी का नंबर चाहिये तो उसके ऑफिसियल वेबसाइट से नंबर मिल जायेगा.
Tips 2 –
अगर आपको कभी भी कोई अनजान कॉल आता हो जिसमे आपको आपकी पर्सनल जानकारी या बैंक की डिटेल्स मांगता हो जैसे card number, pin number, cvv नेट बैंकिंग की पासवर्ड तो बिलकुल ही न शेयर करें.
Tips 3 –
ऑनलाइन किसी भी प्रकार का मेसेज या लिंक मिलता हो जिसमे आपको रिचार्ज ऑफर या पैसे मिलने की ऑफर बताया जाता हो तो आपको उसमे अपने निजी जानकरी या बैंक की जानकारी डिटेल्स सबमिट ना करें.
Tips 4 –
अपने फोन में कोई रेमोर्ट एप इनस्टॉल न करें या कोई थर्ड पार्टी एप इनस्टॉल न करें जिससे आपकी फोन की इनफार्मेशन किसी दुसरे के पास शेयर हो सकती हैं. हमेसा गूगल प्ले स्टोर से ही एप इनस्टॉल करें.
Tips 5 –
अगर आपको लगता हैं की आपको कोई फ्रॉड करने की प्रयास कर रहा हैं तो आपको तुरंत अपने नजदीकी साइबर थाना में इसकी सुचना दें साथ ही आप ऑनलाइन रिपोर्ट भी कर सकते हैं – Online Fraud से बचने के लिए आप इन सभी को फॉलो कर सकते हैं. Cyber Crime Portal : Click here
विडियों जरुर देखें –
Online Fraud Se Kaise Bachen? | Bank Fraud Se Kaise Bachen?
इसे भी पढ़ें –
- मोबाइल हैक होने से कैसे बचायें ?
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
- YouTube से पैसे कैसे और कब मिलते हैं ?
- Paytm का full kyc कैसे करें ?
- Pan Card 10 मिनट में कैसे बनायें ?
उमीद हैं दोस्तों आपको आज की ये जानकारी पसंद आयी होगी, अगर जानकारी अच्छी लगी तो दोस्तों को जरुर शेयर करें. धन्यबाद !