नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की CSC Kisan E Mart Kya Hai? CSC Kisan E Mart Farmer Registration Kaise Kare? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Read Also: Click here
CSC Kisan E Mart Kya Hai?
जैसा की आप सभी को पता चल गया हैं kisan e-Mart का मतलब किसानों के लिए बाजार अब यहाँ सभी किसान भैई के लिए बहुत ही खुसी की खबर हैं की अब वो अपना पैदा किया गया फसल जैसे – सब्जी, फल, भुट्टा इत्यादि सामानों को scs kisan e mart के द्वारा सेल कर सकते हैं. इससे हमारे आस – पास के सभी किसान भाई को बहुत ही फ़ायदा होगा.
आपको पता होगा किसान भाई फ़ासल तो बहुत सारे लगते हैं लेकिन सही जगह पर नहीं बेच पते हैं. उनका फसल ख़राब भी हो जाता हैं और अलग – अलग मंडियों में जाना पड़ता हैं फसल को बेचने के लिए और तो उनको फसल का उचित दाम भी नहीं मिल पता हैं. इसी को ध्यान में रखते हुवे सरकार ने फैसला लिया हैं की CSC यानि Common Service Center के द्वारा Kisan e – Mart सुरू किया गया. जिसमे सभी किसान अपने फसल को पंजीकरण करवा कर use देश भर में कहीं पर भी बेच सकते हैं.
Kisan E Mart में किसान अपना रजिस्ट्रेशन कैसे कराएँगे ?
- इसके लिए किसान अपने नजदीकी CSC Center में जा सकते हैं.
- किसान अपने साथ अपना बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड के साथ संपर्क कर सकते हैं.
- जिन किसान को प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा हैं उन्ही का पंजीकरण हो रहा हैं.
- तो अगर आप भी एक किसान हैं तो आप नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में संपर्क कर सकते हैं.
- आपका रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप फसन का दाम के साथ ऐड करवा सकते हैं.
- ताकि आप का फसल सही और उचित दाम में बिक सकते आपको अचछा मुनाफा हो सके.
CSC Kisan E Mart Farmer Registration Kaise Kare?
किसान ई मार्ट में किसान भाई का पंजीकरण करने के लिए आपको निचे कुछ स्टेप बताये गए हैं उनको आपको फॉलो कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर क्रोम को ओपन कर सकते है.
- अब आपको Digital Seva पोर्टल को लॉग इन कर लेंगे.
- फिर आपको डैशबोर्ड पर भी एक notification दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा.
- या फिर आप यहाँ पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Click here
- आपके सामने CSC Kisan e Mart का ऑफिसियल साईट ओपन हो जायेगा.
- उसके बाद आपको Login with Digital Seva Connect का आप्शन मिलेगा.
- उस पर क्लिक करने के बाद आपको Add Farmer Registration पर जाना होगा.
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको आधार नंबर भरना होगा.
- अब आपके सामने कुछ इनफार्मेशन भरने के लिए फॉर्म ओपन हो जायेगा.
- जिसमे आपको कुछ इनफार्मेशन पहले से भी भरा हुवा मिलेगा.
- जहाँ जहाँ खली होगा वहां आपको भरना होगा फिर डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा.
- Document में आप बैंक पासबुक, पैन कार्ड और वोटर कार्ड स्कैन कॉपी अपलोड कर सकते हैं.
- सारा डिटेल्स भरने के बाद आपको निचे सबमिट पर क्लिक करना होगा.
- अब आपका csc kisan e mart में farmer registration कम्पलीट हो जायेगा.
- आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर यानि farmer id प्राप्त होगा.
- फिर आप किसान का फसल का स्टॉक्स Add कर सकते हैं.
- कुछ इस प्रकार से आप किसान का e mart में पंजीकरण कर सकते हैं.
विडियो जरुर देखें –
दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आपको पता चल गया हैं की CSC किसान ई मार्ट क्या हैं ? CSC kisan e mart पर रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं ? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.