नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Digipay kaise login kare? Digipay otp not received? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Digipay
जैसा की आप सभी को पता हैं अगर आप एक CSC VLE हैं तो आपको Digipay AEPS Service जरुर मिला हैं. अगर आप Digipay सर्विस को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में लॉग इन करते हैं तो आपको otp not received का प्रॉब्लम होता होगा. तो आपको बता दूँ की ये प्रॉब्लम कभी कभी होता हैं ऐसे में अगर आप मोबाइल एप की मदद से Digipay को लॉग इन करने के लिए OTP प्राप्त करना चाहते हैं तो आज मैं आपको जो प्रोसेस बता रहा हूँ उसे आप फॉलो करके आसानी से Digipay login कर सकते हैं.
Digipay kaise login kare?
Digipay लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर इस एप को इनस्टॉल कर लीजिये. अगर आप अभी इसे इनस्टॉल करना चाहते हैं तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Digipay service को Install कर सकते हैं. Click here :- Download 1 | Download 2
Digipay लॉग इन करने के लिए यहाँ बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें –
- Digipay app को ओपन करें फिर आपको परमिशन को allow करना होगा.
- अब आपको आपका CSC Id लिखना होगा फिर आपको बॉक्स पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपको अपना बायोमेट्रिक डिवाइस पर अपना फिंगर को काप्त्चार करवाना होगा.
- आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक otp भेजा जायेगा उसे भर कर आगे प्रोसेस करना होगा.
- अगर आपको otp नहीं मिलता हैं तो आप Google play store से CSC App डाउनलोड कर सकते हैं.
- CSC App पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा फिर आप आसानी से उसी एप से Digipay लॉग इन के लिए कोड प्राप्त कर सकते हैं.
- आप चाहते तो इस एप से otp request कीजिये या फिर आप नार्मल digipay login का प्रोसेस कीजिये आसानी से लॉग इन कर पाएंगे.
Digipay लॉग इन प्रॉब्लम
- लॉग इन प्रॉब्लम अगर आपको हो जाता हैं तो ऊपर में बताये गए तरीका को अपना सकते हैं.
- कभी – कभी otp में दिक्कत होता हैं तो आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर एप को अपडेट कर सकते हैं.
- आपको पता हैं Service को बेहतर बनाने के लिए New Version आते रहते हैं तो आपको भी अपने एप को अपडेट करना होगा.
- तो कुछ इस प्रकार से आप Digipay लॉग इन प्रॉब्लम को सोल्व कर सकते हैं.
- इसी लिए आप अपने मोबाइल पर CSC App को जरुर से यूज कर सकते हैं.
- ताकि digipay को लॉग इन करने में किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम न हो.
Digipay otp not received?
जब आप नार्मल लॉग इन करते हैं तो हो सकता हैं कभी – कभी सर्वर issue होने से otp नहीं प्राप्त होता हैं जल्दी से तो आप उस समय ऊपर में बताये गए मोबाइल एप का सहारा लेकर otp भेज सकते हैं. फिर Digipay पर लॉग इन करके अपना काम कर सकते हैं.
अगर आप Digipay को अपने computer और mobile में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं ? तो आप निचे दिये गए विडियो को देख सकते हैं. साथ ही हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं –
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- Pan Card कैसे बनायें ?
- Pan Card को आधार से कैसे लिंक करें ?
- Voter Id Card ऑनलाइन कैसे करें ?
- Ration Card कैसे बनायें ?
- Job Card कैसे बनायें ?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता हल गया हैं की Digipay kaise login kare? साथ ही Digipay otp not received? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्दी ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.