Digipay new version 6.0 download? | Digipay otp mode not selected kaise thik kare?

Digipay new version 6.0 download
Digipay-new-version-6.0-download

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Digipay new version 6.0 download? Digipay otp mode not selected kaise thik kare? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Digipay new version

अगर आप Digipay यूजर हैं तो आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर digipay service को जरुर लॉग इन करते हैं. लेकिन जब से csc digipay का न्यू वर्शन आया हैं तब से मोबाइल या कंप्यूटर पर लॉग इन करने में बहुत प्रॉब्लम हो रहा हैं. अगर आप अपने mobile phone पर login कर रहे हैं और आपको otp mode not selected का प्रॉब्लम हो रहा हैं तो निचे आपको पूरा तरीका बताया गया है जिससे आप आसानी से इस problem का fix कर सकते हैं.

Digipay new version 6.0 download?

New version 6.0 डाउनलोड करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना होगा फिर आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

डीजीपे कैसे डाउनलोड करें ?

  • सबसे पहले आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के Google क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर सकते हैं.
  • अब आपको सर्च में जा कर Digipay लिख कर सर्च करना होगा उसके बाद आपको ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक मिल जायेगा.
  • या फिर आप यहाँ दिये गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं जिससे आप डाउनलोड कर सकते हैं – Click here
  • आपके सामने website open हो जायेगा फिर आपको download का button दिखेगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं.

अपने Laptop या Computer पर Digipay login कैसे करें ? यह जानने के लिए आपको निचे दिए गए प्रोसेस को पढ़ सकते हैं – क्लिक करें

Digipay otp mode not selected kaise thik kare?

स्मार्ट फोन पर जब आप लॉग इन करते हैं और आपके सामने otp mode not selected का प्रॉब्लम आ जाता हैं तो आप उसे कुछ इस प्रकार से आप ठीक कर सकते हैं –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले Digipay new version 6.0 को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा.
  • इस version को डाउनलोड करने के लिए आपको निचे लिंक दिया गया हैं.
  • अभी डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक कर सकते हैं – Click here
  • Apk डाउनलोड करने के बाद आपको ओपन करना होगा.
  • फिर आपको अपना CSC Id लिख कर प्रोसेस करना होगा.
  • अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर otp भेजा जायेगा उसे लिख कर सबमिट करना होगा.
  • उसके बाद आपको अपने Biometric device को connect करके प्रोसेस करना होगा.
  • Success हो जाने के बाद आपका digipay account login हो जायेगा.
  • फिर आप आसानी से अपने कस्टमर्स का बैंक बैलेंस चेक या विथ्द्रोव्ल कर सकते हैं.

इस जानकरी को अगर आप YouTube विडियो की मध्यम से देखना चाहते हैं तो आप निचे विडियो देख सकते हैं –

How to Install Digipay 6.0 Version | मोबाइल पर digipay कैसे लॉग इन करें ?

इसे भी पढ़ें –

  1. फ्री कंप्यूटर कोर्स कैसे करें ?
  2. YouTube से पैसे कैसे और कब मिलते हैं ?
  3. पैन कार्ड को आधार से कैसे लिंक करें ?
  4. इंटरनेट से पैसे कैसे कमायें ?
  5. मोबाइल हैक होने से कैसे बचें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Digipay new version 6.0 download? साथ ही Digipay otp mode not selected kaise thik kare? अगर आपको ये जानकरी अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment