Driving License Online कैसे चेक करें ? | Driving License कैसे डाउनलोड करें ?

Driving license online download
Driving-license-online-download

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Driving License Online कैसे चेक करें ? Driving License कैसे डाउनलोड करें ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Read Also: Click here

DL: Driving License 

जैसा की आप सभी को पता हैं अगर आपके पास गाड़ी हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत ही जरुरी हैं. Driving license सभी वाहन चालक को बनवाना चाहिए. अगर आपने driving license बनवा लिए हैं और कहीं जाते समय भूल गए हैं तो आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस को online निकाल सकते हैं.इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा. तो चलिए जानते हैं ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंसे कैसे चेक करते हैं.

Driving License Online कैसे चेक करें ?

  1. सबसे पहले आपको google play store से DigiLocker app इनस्टॉल करना होगा.
  2. फिर आपको अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर के साथ अकाउंट बनाना होगा.
  3. DigiLocker अकाउंट बन जाने के बाद आपको लॉग इन करना होगा.
  4. जैसे ही आप लॉग इन हो जाते हैं फिर आपको डैशबोर्ड दिखेगा.
  5. अब आपको Browser वाले आप्शन में जाना होगा फिर आप वहां पर Driving License का आप्शन देख पायेगें.
  6. अब आपको अपना राज्य का चयन करना होगा जिस राज्य में आपका लाइसेंस बना हैं.
  7. आपको उसी आप्शन में जाना होगा फिर आपको कुछ information देना होगा.
  8. वहां पर आपको Get your Driving License by providing following details के निचे आपको अपना DL No. लिखना होगा.
  9. जैसे (Example: JH02/2009/000000) लिखने के बाद आपको Get Document का आप्शन में क्लिक करना होगा.
  10. अब आपको अपना Driving license मिल जायेगा.
  11. फिर आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही कहीं भी आप online इसे दिखा सकते हैं.

Driving License कैसे डाउनलोड करें ? 

Digilocker app की मदद से आप online अपने ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही जब भी आपको इसकी जरुरत पड़े कभी आप दिजीलोकर एप से दिखा सकते हैं.

DigiLocker App : इस एप पर अपना अकाउंट कैसे बनाते हैं इस जानकारी के लिए आप हमारे YouTube चैनल पर यह विडियो देख सकते हैं.

विडियो जरुर देखें – 

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे चेक करें ? साथ ही DL कैसे डाउनलोड करें ? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो Like और Share जरुर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment