E RUPI Kya Hai? | e-RUPI Kaise Use Hoga?

E RUPI Kya Hai
E RUPI Kya Hai

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की E RUPI Kya Hai? e-RUPI Kaise Use Hoga? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

e-RUPI

जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता होगा कुछ दिनों से आप सोशल मीडिया पर e-RUPI जरूर सुने होंगे. आखिर ई रूपी क्या है? साथ ही e-RUPI Kaise Use Hoga? इसी के बारे में आज आपको जानकारी मिलने वाला हूँ. आपको बता दूं Pm Modi के द्वारा लॉन्च किया गया Digital Payment के लिए एक कैशलेस और QR Code या SMS String based e-voucher होगा जो मोबाइल के द्वारा beneficiary को मिलेगा.

Table of Contents

E RUPI Kya Hai?

सिंपल भाषा में अगर आपको बताऊं तो E RURI एक QR CODE or SMS String – based e-voucher हो सकता हैं. इससे किया होगा की सरकार एक वयक्ति को बेनिफिट प्रोवाइड करवा सकती हैं. और यहाँ पर खाश बात यह हैं की Cash ( पैसे ) की आवश्यकता नही हैं साथ में Bank की आवश्यकता नहीं हैं. अगर उस वयक्ति के पास बैंक अकाउंट नहीं हैं तब भी e-RURI का यूज कर पायेगा.

E Rupi Kaise Use Hoga?

अगर मान लीजिये सरकार किसी लाभुक के लिए कुछ स्कीम लायी हैं और इसे उस लाभुक तक पोहचना हैं तो अब आसानी से सिर्फ उस लाभुक के नंबर पर एक SMS String – based e-voucher भेजेगी या फिर QR कोड भेजेगी. इससे क्या होगा की वो वयक्ति आसानी से उस कोड को दिखा कर उसका लाभ ले सकेगा.

उदहारण के लिए – अगर मान लीजिये गैस के लिए सब्सिडी भेजा जा रहा हैं तो अगर उसको बैंक अकाउंट के काश यानि पैसे के बदले E RUPI – QR Code या SMS String – based e-voucher भेजती हैं तो अब उसे सिर्फ उसी काम के लिए यूज किया जा सकता हैं जिस काम के लिए दिया गया हैं.

तो कहीं न कहीं ये जो न्यू तरीका हैं बहुत ही अच्छा तरीका हैं. इससे यह पता चलता हैं की जिस काम से लिए लाभुक को बेनिफिट दिया जा रहा हैं यह उसी काम के लिए उपयोग हो और इसका दुरूपयोग भी नहीं हो. e-RUPI से जुड़ी आपको और भी जानकरी मिलती रहेगी जिसमे E RUPI कैसे काम करता हैं ? e-RUPI कैसे बेनिफिट हो सकता हैं ? इसके लिए आपको YouTube पर बहुत सारे विडियो मिल जायेंगे जिसे आप देख सकते हैं.

E RUPI का Full Form क्या हैं ?

आपको पता हैं की आज के टाइम में ऑनलाइन पेमेंट करना बहुत ही आसन हो चूका हैं. अगर आप किसी को ऑनलाइन payment करना चाहते हैं तो आज के टाइम में बहुत सारे आप्शन मिल जाते हैं जैसे – Net Banking, Card Payment, Bhim UPI इत्यादि. ठीक उसी प्रकार अब एक नया चीज लाया गया e rupi अगर आसन भाषा में कहा जाये तो internet के द्वारा भेजा जाने वाला QR Code या Voucher अगर आप UPI के बारे में जानते हैं तो आपको पता चल गया हैं की e rupi कैसे काम करेगा.

UPI का Full Form क्या हैं ?

इसका मतलब होता हैं Unified Payment Interface अगर hindi में कहें तो एकीकृत भुगतान. जब से भीम यूपीआई का स्टार्ट हुवा हैं तब से Online payment करना बहुत ही आसन हो चूका हैं. किसी को पेमेंट भेजने के लिए सिर्फ UPI Id की आवश्यकता होती हैं. फिर आसानी से ऑनलाइन UPI Payment किया जा सकता हैं.

e-Rupi किसने develop किया हैं ?

e-RUPI को The National Payments Corporation of India, (NPCI) has developed the e-RUPI platform on its UPI Platform. के द्वारा developed किया गया हैं. साथ ही collaborating with the Department of Financial Services, Ministry of Health and Family Welfare and National Health Authority.

विडियो – E RUPI Kya Hai? | e-RUPI Kaise Use Hoga?

इसे भी पढ़ें –

  1. ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
  2. YouTube से पैसे कब मिलते हैं ?

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आपको पता चल गया हैं की E RUPI Kya Hai? साथ ही e-RUPI Kaise Use Hoga? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment