नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की E-shram card me correction kaise kare? साथ ही e Shram me bank accent kaise change kare? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
जैसा की आप सभी को पता है प्रधान मंत्री श्रम मंत्रालय के द्वारा सभी मजदूरों यानि श्रमिकों को e Shram Card बनवाना है ताकि सरकार की तरफ से जो भी श्रमिक के लिए लाभ दिया जायेगा उसे e-Shram card के द्वारा मिल सकते. ऐसे में अगर अभी तक आपने अपना ई श्रम card नहीं बनवाया है तो आप अपने नजदीकी csc center यानि प्रज्ञा केन्द्र में जा कर संपर्क कर सकते हैं. और आसानी से अपना e shram card बनवा सकते हैं. अगर आपके पास स्मार्ट फोन या कंप्यूटर हैं तो आप अपने मोबाइल से भी e shram card का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. लेकिन अगर आपके e Shram Card में किसी भी तरह का गडबडी है और उसे आप सुधार करना चाहते है तो आप उसे ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं. तो यह जाने के लिए आप यहाँ निचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
E-shram card me correction kaise kare?
e Shram कार्ड में सुधार करना है तो आपको इसके लिए कुछ स्टेप बताये गए है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं. जब आपका ई श्रम कार्ड अपडेट हो जायेगा फिर आप उसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं –
- इसके लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर गूगल सर्च में जाना होगा.
- अब आपको e Shram लिख कर सर्च करना होगा या फिर इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Click here
- आपक सामने ई श्रम कार्ड पोर्टल का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगा.
- फिर आपको राईट साइड में Register on e-Shram के निचे Already Registered? Update का आप्शन मिलेगा.
- आपको Update के आप्शन पर क्लिक होगा फिर आपके सामने एक नया आप्शन खुल जायेगा.
- उसमे आपको E-shram card के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को टाइप करना होगा.
- फिर निचे काप्त्चा कोड टाइप करके सेंड otp पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपने उस नंबर पर एक otp मिलेगा उसे आपको टाइप करना होगा फिर सबमिट करा होगा.
- उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करना होगा फिर otp सेलेक्ट करके काप्त्चा कोड लिख कर सबमिट करना होगा.
- आपको उसके बाद दो आप्शन मिलेगा एक e shram card डाउनलोड करने के लिए और दूसरा अपडेट करने के लिए.
- अगर आपको अपने E-Shram card में किसी भी तरह का सुधार करवाना है तो उसे सेलेक्ट कर सकते हैं.
- फिर उसमे अपडेट करने के बाद सेव कर सकते हैं आपका ई श्रम कार्ड सुधार हो जायेगा.
- उसके बाद आप e Shram download के आप्शन में जा के डाउनलोड कर सकते हैं.
ठीक इसी प्रकार से आप अगर एक csc vle है तो आप अपने csc पोर्टल से भी e-Shram पोर्टल को लॉग इन करके अपडेट के आप्शन में जा कर ई श्रम कार्ड में ऑनलाइन सुधार करवा सकते हैं.
e Shram me bank account kaise change kare?
- आपको e-Shram Portal को मोबाइल या कंप्यूटर पर ओपन करना होगा.
- फिर आपको ऊपर में बताये गए स्टेप को फॉलो करना होगा.
- उसके बाद आपको आधार नंबर और otp भेजकर सबमिट करना होगा.
- फिर आप अपडेट में जा के अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स में सुधार करवा सकते हैं.
- सुधार हो जाने के बाद फिर आप उसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आप e-Shram card से जुड़ी और भी जानकारी पाना चाहते है तो निचे दिए गए विडियो को देख सकते हैं. साथ ही आपको अगर विडियो पसंद आता है तो हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं. ताकि आपको वहां बहुत कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स सिखने को मिलेगा.
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- पैन कार्ड को आधार से कैसे लिंक करें ?
- पैन कार्ड कैसे बनायें ?
- वोटर कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?
- एक क्लिक में पांच e Shram card कैसे बनायें ?
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की E-shram card me correction kaise kare? साथ ही e Shram me bank accent kaise change kare? अगर आपको यह जानकारी पसदं आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visitiing.