नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Pan card ko aadhar se link kaise kare? साथ ही Pan card aadhar se link hai ya nahi kaise pata kare? अगर आप यह जानना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Pan card link with Aadhar
जैसा की आप सभी को पता चल गया है की Pan card को Aadhar card के साथ link करना बहुत ही जरुरी हैं. अगर आप अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक्ड नहीं किये है तो जितना जल्दी हो सके आपको Pan card ko aadhar se link कर लेना चाहिए ताकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरह से कोई भी प्रॉब्लम न हो. तो अगर आप 2022 में अपने Pan card को आधार कार्ड से लिंक करने का तरीका जानना चाहते है तो चलिए सुरु करते हैं.
Pan card ko aadhar se link kaise kare?
पैन कार्ड को आधार से लिंक करना बहुत ही आसन है इसके लिए आपको निचे पूरा प्रोसेस बताया गया है. जिसकी मदद से आप आसानी से अपने Pan card को Aadhar card के साथ link कर सकते हैं –
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर गूगल सर्च में जाना होगा
- अब आपको Pan card link to aadhar लिख कर सर्च करना होगा.
- आपके सामने ऊपर में ही ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक मिल जायेगा.
- या फिर आप यहाँ दिया हुवा लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Click here
- आपके सामने ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगा फिर आपको अपना इनफार्मेशन सबमिट करना है.
- सबसे पहले आपको अपना Pan Card नंबर टाइप करना होगा.
- उसके बाद आपको आधार नंबर फिर आधार में जैसा नाम है वो लिखना होगा.
- फिर मोबाइल नंबर लिखना होगा जिसमे आप otp प्राप्त करना चाहते हैं.
- अब आपको निचे दोनों बॉक्स में टीक लगाना है फिर link aadhar पर क्लिक करना है.
- आपके उस नंबर पर एक otp मिलेगा उसे सबमिट करना होगा फिर pan card आधार से लिंक के लिए Request चला जायेगा.
अब आपको कुछ टाइम इंतजार करना होगा, उसके बाद आपको फिर से चेक करना होगा की आपका Pan card आधार से लिंक हुवा या नहीं. जैसे ही Pan card aadhar से link हो जाता है उसके बाद आपको इसका स्टेटस चेक करने पर दिख जायेगा. अगर आपको जानना है की Pan card aadhar se link hai ya nahi तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.
Pan card aadhar se link hai ya nahi kaise pata kare?
पैन कार्ड आधार से लिंक हैं या नहीं यह जाने के लिए आपको यहाँ दिया हुवा लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – https://eportal.incometax.gov.in/आपके सामने इसका website खुल जायेगा फिर आपको सिंपल सा प्रोसेस करना होगा जिससे आप यह जन सकते हैं की आपका Pan card Aadhar से linked है या नहीं तो चलिए जानते हैं –
- Income Tax का पोर्टल ओपन हो जाने के बाद आपको Quick links के निचे Link Aadhar Status का आप्शन मिलेगा.
- आपको उस पर क्लिक करना होगा फिर आपको कुछ जानकरी सबमिट करना होगा.
- जैसे आपका Pan number और Aadhar number फिर राईट साइड में View link Aadhar Status पर क्लिक करना होगा.
- अगर आपका पैन कार्ड आधार से लिंक हो गया है तो आपको उसका स्टेटस दिखेगा.
- अगर लिंक नहीं हुवा है तो आपको यह भी बताएगा की आपका Request भेजा गया है.
- फिर आप बाद में कभी दोबारा Pan card का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
कुछ इस प्रकार से आप आसानी से अपने Pan card ko aadhar se link करा सकते हैं. साथ ही लिंक हुवा या नहीं इसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. अगर आपको इस जानकरी को विडियो के मध्यम से देखना है तो आप हमारे YouTube चैनल पर विडियो देख सकते हैं. वहां आपको बहुत सारे टिप्स एंड ट्रिक्स सीखने को मिलेगा.
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
- आधार कार्ड में जन्म तारीख सुधार कैसे करें ?
- वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
- जॉब कार्ड कैसे बनवायें ?
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Pan card ko aadhar se link kaise kare? साथ ही Pan card aadhar se link hai ya nahi kaise pata kare? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. Thanks for Visiting.