e Shram Card Mobile Number Change? | Shramik Card Me Mobile Number Kaise Badle?

e Shram Card Mobile Number Change
e-Shram-Card-Mobile-Number-Change

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की e Shram Card Mobile Number Change? Shramik Card Me Mobile Number Kaise Badle? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

e Shram Card

जैसा की आप सभी को पता हैं e Shram Card बहुत ही जरुरी कार्ड हैं. अगर आपका उम्र 19 वर्ष से 59 वर्ष के अंदर आता हैं तो आप Shramik Card योजना का लाभ ले सकते हैं. अगर आपने श्रमिक कार्ड ऑनलाइन बनवा लिये हैं और उस card में किसी भी प्रकार का गलती हैं तो उसे आप खुद से ऑनलाइन कैसे सुधर कर सकते हैं. इसी के बारे में आज मैं आपको जानकरी देने वाला हूँ तो चलिए जानते हैं –

e Shram Card Mobile Number Change?

अगर आपका e Shram Card Mobile Number Change ऑनलाइन करना चाहते हैं तो आपको निचे बताये गये स्टेप को फॉलो करना होगा फिर आप आसानी से अपना श्रमिक कार्ड में सुधर करवा सकते हैं.

Shramik Card Mobile Number Change?

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर Google सर्च में जाना होगा.
  • अब आपको e Shram Card लिख कर सर्च करना होगा ऊपर में ही वेबसाइट का लिंक मिलेगा.
  • उस पर आपको क्लिक करना होगा या फिर आप यहाँ दिये गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Click here
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं आपके सामने shram card का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जायेगा.
  • Right side में आपको Register on e-Shram के निचे Already Registered – Update पर क्लिक कर सकते हैं.
  • फिर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, काप्त्चा कोड लिखने के बाद send otp पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर लिखने के बाद निचे बॉक्स पर क्लिक करने के बाद सबमिट करना होगा.
  • अब आपके सामने डाउनलोड UAN Card और Update Profile का आप्शन मिल जायेगा.
  • अगर आपको अपने e Shram Card में Mobile Number Change करना हो तो आपको वो नंबर लिखना होगा.
  • फिर आपको उस नये नंबर पर otp या one time password भेजा जायेगा उसे सबमिट करना होगा.
  • फिर आपका श्रमिक कार्ड में ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट यानि चेंज हो जायेगा.
  • कुछ इस प्रकार से आप अपना shram card में मोबाइल नंबर change करवा सकते हैं.

e Shram Card में बैंक अकाउंट कैसे बदलें ?

अगर आपको अपने श्रमिक कार्ड में bank account update करना हो तो आप इसे भी आसानी से ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको ऊपर में बताये गए अनुशार अपना e-Shram Card प्रोफाइल को लॉग इन करना होगा फिर आप आसानी से अपना Account number या Ifsc code change कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने बैंक डिटेल्स सेक्शन में जाना होगा फिर आसानी से बदल सकते हैं.

Shramik Card कैसे डाउनलोड करें ?

e-Shram Card Download करना बहुत ही आसान हैं. इसके लिए आप यहाँ दिये गए लिंक पर जा सकते हैं. आपको श्रमिक कार्ड के [Official website] पर चले जायेंगे फिर आपको अपना मोबाइल नंबर, काप्त्चा कोड लिख कर otp भेजना होगा. उसके बाद आपको अपना Aadhar card number सबमिट करके लॉग इन करना होगा फिर आप आसानी से ऑनलाइन अपना e-Shram Card डाउनलोड कर सकते हैं.

अगर आपको e-Shram Card registration process जानना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल पर विडियो देख सकते हैं. जहाँ पर आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकरी बतायी गयी हैं –

विडियो जरुर देखें – 

इसे भी पढ़ें –

  1. आधार कार्ड मोबाइल से कैसे डाउनलोड करें ?
  2. आधार कार्ड में जन्म तिथि कैसे बदलें ?
  3. पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
  4. वोटर कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
  5. राशन कार्ड कैसे बनायें ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की e Shram Card Mobile Number Change? साथ ही Shramik Card Me Mobile Number Kaise Badle? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment