नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Email क्या हैं ? Email कैसे भेजते हैं ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Read Also: Click here [ Internet Data कैसे बचायें ? ]
Email Id
ईमेल का मतलब होता हैं Electronic Mail मतलब आप किसी भी डाक्यूमेंट्स, फोटो, विडियो या टेक्स्ट को internet की मदद से किसी को भेजते हैं तो उसे Email कहते हैं. आपको ईमेल भेजने के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट्स मिलेंगे जैसे – Gmail, Yahoo mail, Rediff mail इत्यादि.
Email और Gmail में क्या अंतर हैं ?
- दोस्तों सिंपल भाषा में समझ सकते हैं Google का ही एक Gmail सर्विस हैं.
- अगर आप अपने smart phone को यूज करते हैं तो जीमेल जरुर उपयोग करते हैं.
- तो आप जीमेल की सहायता से किसी को ईमेल कर सकते हैं.
- यानि की जीमेल एक service हैं और आप जो भी डाटा किसी को ऑनलाइन भेजते हैं वही ईमेल कहा जाता हैं.
- तो आपको पता चल गया हैं की जीमेल और ईमेल में क्या अंतर हैं.
Email कैसे भेजते हैं ?
अगर आप किसी को ईमेल भेजना चाहते हैं तो आप अपने फोन पर Gmail app को ओपन कर सकते हैं. उसके बाद आपको अपने जीमेल अकाउंट के साथ लॉग इन कर लेना होगा. जैसे ही लॉग इन हो जाता हैं उसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा.
- अब आप किसी को ईमेल भेजने के लिए Compose के आप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.
- उसके बाद आपका Gmail id और ईमेल भेजने का आप्शन मिल जायेगा.
- फिर आप जिनको ईमेल भेजना चाहते हैं उनका Email id To के आप्शन में लिखना होगा.
- आपको निचे Subject का आप्शन मिलेगा उसमे आप लिख सकते है की आपने किस चीज का mail किया हैं.
- अब आपको निचे लिखने का आप्शन मिलेगा जिसमे आप जो भी लिखना चाहते हैं वो लिख सकते हैं.
- अगर आप किसी को फोटो, विडियो या डाक्यूमेंट्स भेजना चाहते हैं तो आपको ऊपर में Attach Pin का आइकॉन दिखेगा.
- उसमे क्लिक करने के बाद आपको Attach file और Insert from Drive का आप्शन मिलेगा.
- आप अपने अनुसार आप्शन को क्लिक करके अपनी गैलरी से डाटा को सेलेक्ट कर सकते हैं.
- उसके बाद आपको ऊपर में ही एक तीर यानि Arrow का आप्शन मिलेगा.
- उसमे क्लिक करके आप किसी को भी ईमेल कर सकते हैं.
तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से ईमेल भेज सकते हैं. अगर आप Gmail से जुडी और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं. Click now
विडियो जरुर देखें –
उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की जीमेल और ईमेल में क्या अंतर हैं ? साथ ही ईमेल कैसे भेजते हैं ? अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो Like और Share जरुर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.