English बोलना कैसे सीखें ? | English सिखने का आसन तरीका ?

English बोलना कैसे सीखें
English-बोलना-कैसे-सीखें

नमस्कार दोस्तों, आज किस इस पोस्ट में आप जानेंगे की English बोलना कैसे सीखें ? English सिखने का आसन तरीका ? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

English

जैसा की आप सभी को पता हैं आज के इस internet की दुनिया में अंग्रेजी सीखना बहुत ही जरुरी हैं. अगर आप अपने घर से कहीं भी जाते हैं तो आपको बहुत सारे जगहों में English words सुनने को मिलता हैं. कोई सामन खरिना चाहते हैं या दवा लेना चाहते हैं तो आपको अंग्रेजी में देखने को मिलता हैं. तो कहीं न कहीं आपको इंग्लिश की जानकारी रखना बहुत ही जरुरी होता हैं. ऐसे में आज मैं आपको एक बहुत ही यूजफुल एप्लीकेशन की जानकरी देने वाला हूँ जिसकी मदद से आप आसानी से इंग्लिश बोला और लिखना सीख सकते हैं.

English बोलना कैसे सीखें ?

अंग्रेजी बोलना या लिखना चाहते हैं तो आपको यहाँ दुओलिंगो एप के बारे में बताया गया हैं. इसे आप फॉलो कर सकते हैं और आसानी से इंग्लिश सिख सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको अपने smart phone पर Google play store को ओपन करना होगा.
  • उसके बाद आपको सर्च बार में Duolingo: learn English लिख कर सर्च करना होगा.
  •  उसके बाद आपको इस एप को इस एप को इनस्टॉल करना होगा.
  • App इनस्टॉल हो जाने के बाद आपको ओपन करना होगा.
  • फिर आप अपना language को सेट कर सकते हैं जिसे आप सीखना चाहते हैं.
  • आपको इंग्लिश सिखने के लिए इंग्लिश पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको 10 मिनट या 15 मिनट का टाइम सेट करना होगा जितना आप पढ़ना चाहते हैं.
  • उसके बाद आप आसानी से रोज 10 मिनट का अभ्यास करके इंग्लिश बोलना सिख सकते हैं.
  • इसी तरह आप रोज अपना Time निकल कर पढ़ सकते हैं और इंग्लिश सीख सकते हैं.

दुओलिंगो एप पर आप अपना पढ़ाई को खेल – खेल में सीख सकते हैं. आप अपना सिखने का स्कोर चेक कर सकते हैं की आप किस तरह से सिख सकते हैं. आपको रोज स्टेप बाय स्टेप सिखने का आप्शन मिलेगा आपको फॉलो करते जाना होगा और सीखते जाना होगा.

English सिखने का आसन तरीका ?

आप यकीं मानिये यही एप एक बहुत ही यूजफुल एप हैं. जिसकी मदद से आप फ्री में इंग्लिश सीख सकते हैं और आपको इंग्लिश बोलने और लखने में एक्सपर्ट बना सकता हैं.

Google Play Store पर आपको बहुत सारे English सिखने वाला एप मिलेगा. आप Hello English App और Duolingo को यूज कर सकते हैं. लेकिन इस एप में आपको जो मजा आएगा वो आपको किसी और एप में नहीं मिलने वाला हैं. अभी आप दुओलिंगो एप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप यहाँ दिये गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं – Click here 

विडियो जरुर देखें – 

https://youtu.be/44vvizpJ6BY

इसे भी पढ़ें – 

  1. Internet डाटा कैसे बचायें ?
  2. Internet speed कैसे चेक करें ?
  3. Play Store अकाउंट कैसे बनायें ?

तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की अंग्रेजी बोलना आसानी से कैसे सीखें ? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही, जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment