Facebook Page Delete Kaise Kare? | Facebook Page Delete Karne Ka Tarika?

Facebook Page Delete Kaise Kare?
Facebook-Page-Delete-Kaise-Kare?

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Facebook Page Delete Kaise Kare? Facebook Page Delete Karne Ka Tarika? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Facebook Page

अगर आप एक Facebook यूजर्स हैं तो आप फेसबुक पेज के बारे में जरुर पता होगा. अगर आपको फेसबुक पेज के बारे में नहीं पता तो आपको बताना चाहूँगा की Facebook पर आपको बहुत सारे Pages मिलेंगे जिसमे आपको अलग – अलग जानकरी मिलती हैं जैसे – Education, Tech, News, Funny इत्यादि. इसमें आपको फोटो, टेक्स्ट और विडियो देखने को मिलते हैं.

अगर आप भी Facebook पर पेज बनाना चाहते हैं और अपनी जानकारी शेयर करना चाहते हैं तो ये आप कर सकते हैं. इसके लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं की Facebook page कैसे create करते हैं. साथ ही आप अपने मोबाइल पर Facebook app या कंप्यूटर पर भी लॉग इन करके पेज बना सकते हैं.

Facebook Page Delete Kaise Kare?

अगर आपने Facebook पर पेज बनाया हैं और आप उपयोग नहीं करते हैं तो आप उस पेज को कभी भी डिलीट कर सकते हैं. Facebook page delete कैसे करते हैं इसके लिए आप निचे बताये गये प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं –

  • Facebook page को डिलीट करना बहुत ही आसन हैं.
  • इसके लिए आप अपने फोन पर Facebook app को ओपन कर सकते हैं.
  • उसके बाद आपको अपना फेसबुक अकाउंट को लॉग इन करना होगा.
  • अब आपको दायें साइड में तीन लाइन दिखेगा उसमे आपको क्लिक करना होगा.
  • आपके सामने आपका Facebook profile दिखेगा साथ ही निचे फेसबुक पेज दिखेगा.
  • आपको Facebook पेज पर क्लिक करना होगा फिर आपको ऊपर में सेटिंग गियर पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको बहुत सारे आप्शन देखने को मिलगे जिसमे आपको General पर क्लिक करना.
  • अब आपको निचे जाना होगा जिसमे आपको Delete का आप्शन मिलेगा साथ ही Page का नाम आएगा.
  • Delete वाले आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको Delete Page पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं आपको पेज delete के लिए चला जायेगा.
  • आपको बता दूँ की आप पेज को14 दिनों के अंदर फिर से delete cancel करवा सकते हैं.
  • Facebook पेज delete करने के बाद 14 दोनों के बाद ये Permanently delete हो जायेगा.
  • फिर आप उस पेज को दोबारा वापस नहीं कर सकते हैं.
  • कुछ इस प्रकार से आप फेसबुक पेज को delete कर सकते हैं.

तो दोस्तों अगर आप इस जानकारी को YouTube पर विडियो की मध्यम से देखना चाहते हैं तो आप हमारे चैनल को विजिट कर सकते हैं. वहां पर आपको हर रोज एक नई जानकारी मिलती हैं जिससे आप डेली लाइफ में अपडेटेड रह सकते हैं.

Read Also: Click here 

विडियो जरुर देखें –

Facebook Page Delete Karne Ka Tarika?

उमीद हैं की आपकों इस पेज पर बतायी गयी जानकारी पसंद आया होगा साथ ही आपको विडियो में Facebook पेज delete करने की जानकारी अच्छी लगी होगी.

अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment