Facebook page kaise banaye? | Facebook page se paise kaise kamaye?

Facebook page kaise banaye?
Facebook-page-kaise-banaye

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Facebook page kaise banaye? साथ में Facebook page se paise kaise kamaye? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.

Facebook page

जैसा की आप सभी को पता हैं होगा Facebook page kya hai? अगर आपको Facebook page के बारे में जानकारी नहीं हैं तो आज मैं आपको बताऊंगा की फेसबुक पेज क्या होता हैं, facebook page कैसे बनाते हैं और साथ में facebook page से पैसे कैसे कमा सकते हैं ? तो चलिए जानते हैं –

Facebook page kya hota hai?

अगर आप एक Facebook यूजर्स हैं तो आपको पता हैं आपको Page देखने को मिलता हैं. जिसमे आपको बहुत सारी चीजें जैसे फोटोज, वीडियोस, टेक्स्ट इत्यादि पेज में शेयर किया हुवा मिलता हैं. ठीक उसी तरह अगर आप भी किसी भी टॉपिक पर जानकारी रखते हैं तो आप भी फेसबुक पर अपना पेज बनाकर शेयर कर सकते हैं. Facebook page कैसे बना सकते हैं यह जानने के लिए निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.

Table of Contents

Facebook page kaise banaye?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर जाना होगा.
  • अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर बनाना चाहते हैं तो Facebook लिख कर गूगल सर्च कर सकते हैं.
  • फिर आप फेसबुक अकाउंट को लॉग इन करके क्रिएट पेज में जा कर पेज बना सकते हैं.
  • लेकिन अगर आप अपने Mobile phone से फेसबुक पेज बनाना चाहते हैं तो Facebook app को इनस्टॉल कर सकते हैं.
  • फिर आपको अपना अकाउंट को लॉग इन करना होगा फिर राईट साइड तीन लाइन में क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपको Pages का आप्शन मिलेगा उसमे क्लिक कर सकते हैं.
  • अब ऊपर में ही आपको Create के आप्शन में क्लिक करना होगा फिर निचे Get Started का आप्शन मिल जायेगा.
  • आपको जो भी Facebook page का name रखना है उसको लिख देना हैं उसके बाद निचे Next पर क्लिक करना हैं.
  • अब आपके पेज का Category को चुनना हैं की किस टॉपिक का आपका पेज होग फिर नेक्स्ट दबा देना हैं.
  • Next बटन पर क्लिक करने के बाद आपको आपसे कुछ information मांगेगा जैसे website का नाम अगर है तो लिखें या आगे बढ़ें.
  • अब आप अपना Facebook page के लिए logo और banner set कर सकते हैं या बाद में भी लगा सकते हैं.
  • अब आप अपने पेज में photo, video इत्यादि शेयर कर सकते हैं.
  • कुछ इस प्रकार से आप आसानी से Facebook पर page बना सकते हैं.

यही था दोस्तों Facebook Page बनाने के तरीका अभी आप यह भी जन लीजिये की Facebook page पर पोस्ट करके आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं. यह जानने के लिए निचे बताये गए स्टेप को जरुर पढ़ें –

Facebook page se paise kaise kamaye?

  • Facebook page से पैसे कमाने के लिए आपको पेज पर विडियो अपलोड करने होते हैं.
  • आपको बता दूँ की आपका खुद का कंटेंट होना चाहिए.
  • बहुत सारे टर्म और कंडीसन होते हैं फेसबुक पेज से पैसे कमाना.
  • आपको अपने फेसबुक पेज पर कम से कम 10k followers कम्पलीट करने होंगे साथ में वाच टाइम मिनट भी कम्पलीट करने होंगे.
  • आपका पेज पर जेनविन कंटेंट होगा तभी आपका फेसबुक पेज monetize होगा.
  • Facebook page monetize on होने के बाद आपके विडियो में ads दिखेंगे फिर आप पैसे कमा सकते हैं.
  • तो अगर आपको Facebook page से पैसे कमाने कमाने है तो पहले page बनाना होगा.
  • उस पर काम करना होगा तभी आपको यहाँ से पैसे मिल सकते हैं.

अगर आप Facebook से जुड़ी और भी जानकरी पाना चाहते हैं तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं. जहाँ पर आपको बहुत सारी जानकरी दी जाती हैं और आप डेली लाइफ में बहुत कुछ सीख सकते हैं –

विडियो जरुर देखें –

Facebook Follow Button Kaise Set Kare?

इसे भी पढ़ें – 

  1. ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें ?
  2. इंटरनेट डाटा बैलेंस कैसे बचाएं ?
  3. मोबाइल हैक होने से कैसे बचाएं ?
  4. YouTube से पैसे कैसे कमायें ? 
  5. Google meet app kya hai ?

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Facebook page kaise banaye? साथ ही Facebook page se paise kaise kamaye? अगर आपको ये जानकरी अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.

Leave a Comment