नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Facebook Post Kaise Edit Kare? साथ ही Facebook Post Delete Kaise Kare? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Facebook Post Kaise Edit Kare?
जैसा की आप सभी को पता है Facebook एक बहुत ही बड़ा Social media platform है, फेसबुक पर लाखों लोग रोज कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते है ! तो आज मैं आपको बताऊंगा की Facebook Post Kaise Edit Kare? इसी के साथ ये भी बताऊंगा की कभी भी अनजाने में अगर कोई ऐसा पोस्ट आप Facebook पर कर देते है जिसे आपको डिलीट करना पड़े तो Facebook Post Delete Kaise Kare? चलिए जानते है पूरा प्रोसेस !
How to edit Facebook post –
- दोस्तों अगर आप फेसबुक पर कोई पोस्ट जैसे – फोट या विडियो शेयर किये है.
- अभी आप उसको edit करना चाहते है तो बहुत ही आसानी से एडिट कर सकते है.
- Facebook post को edit करने के लिए आपको फेसबुक ऐप को ओपन करना होगा.
- अब आपको राईट साइड तीन लाइन पर क्लिक कर सकते है.
- फिर आपको अपने नाम यानि प्रोफाइल पर क्लिक करना होगा.
- अब आप निचे स्क्रॉल करेंगे आपको फेसबुक पर पोस्ट किये गए डिटेल्स दिखेंगे.
- अब आप जिस भी पोस्ट को Facebook पर edit करना चाहते है उसके राईट साइड में तीन डॉट पर क्लिक करेंगे.
- आपको बहुत सारे आप्शन मिल जायेगा जिसमे निचे Edit post पर क्लिक कर सकते हैं.
- उसके बाद आप उस पोस्ट को बहुत ही आसानी से एडिट कर सकते हैं.
- अगर आपको उस पोस्ट में कुछ टेक्स्ट एड करना हो या फिर कुछ भी जैसे टैग करना.
- या फिर sticker add करना या फर आपको कोई और फोट ऐड करना हो आसानी से ये काम कर सकते है.
- Facebook post edit हो जाने के बाद आपको ऊपर राईट साइड में Save पर क्लिक करना होगा.
- कुछ इस प्रकार से आप आसानी से अपने फेसबुक पर पोस्ट को एडिट कर सकते हैं.
दोस्तों अगर आप कभी भी अपने Facebook account पर कोई ऐसा पोस्ट किये है जो आपको लगता है की उस पोस्ट को delete करना चाहिए. तो आप यह काम भीअपने Facebook app से आसानी से किसी भी शेयर किया गया पोस्ट को डिलीट कर सकते हैं. इस जानने के लिए आप निचे बताये गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं !
Facebook Post Delete Kaise Kare?
अगर आप अपने Facebook profile से किसी भी पोस्ट को डिलीट करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से पोस्ट को delete कर पाएंगे. इसके लिए आपको इन स्टेप को फॉलो करने होंगे –
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर Facebook को लॉग इन करना होगा.
- अब आपको राईट साइड में तीन लाइन दिखेगा उसमे क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपको अपना नाम और प्रोफाइल दिखेगा आपको उसमे क्लिक करना होगा.
- अब आपको निचे स्क्रोल करते जाना होगा आपको वहां सभी पोस्ट दिखेंगे जो आप Facebook पर शेयर किये है.
- अगर आपको किसी भी पोस्ट को delete करना है तो आपको उसी पोस्ट के राईट साइड में तीन डॉट पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपको Move to trash पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको Move के आप्शन में क्लिक करना होगा.
- अगर आप उस पर क्लिक करते है तो आपका पोस्ट Facebook से trash में चला जायेगा.
- उसके बाद 30 दिनों के बाद वो हमेसा के लिए delete हो जायेगा.
- अगर आप तुरंत हमेसा के लिए Facebook post को delete करना ही तो निचे आपको उसी समय Go to trash पर क्लिक करना होगा.
- अब फिर से तीन डॉट पर क्लिक कर सकते है फिर Delete बटन पर क्लिक करके हमेसा के लिए delete कर सकते हैं.
- कुछ इस प्रकार साप Facebook से किसी भी पोस्ट को आसानी से delete कर सकते हैं.
अगर आप Facebook से जुड़ी और भी टिप्स और ट्रिक्स की जानकारी पाना चाहते है तो आप हमरे www.akonlinesupport.com वेबसाइट को लगातार विजिट करते रहें. ताकि आपको आगे भी बहुत सारे इनफार्मेशन मिलती रहे !
विडियो जरुर देखें –
इसे भी पढ़ें –
- Facebook से पैसे कैसे कमायें ?
- ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमायें ?
- इंटरनेट डाटा कैसे बचायें ?
- YouTube से पैसे कब और कैसे मिलते हैं ?
- गेम खेल कर पैसे कैसे कमायें ?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Facebook Post Kaise Edit Kare? साथ ही Facebook Post Delete Kaise Kare? इसके बारे में जानकारी मिल गया है ! अगर आपको यहजानकारी पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.