नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की Facebook se paise kaise kamaye? साथ ही Facebook पर विडियो डालकर पैसे कैसे कमायें? अगर आप एक Facebook यूजर्स हैं और आप भी चाहते हैं की Facebook से हम पैसे कैसे कमा सकते हैं, तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Facebook se paise kaise kamaye?
आज आपको Facebook से पैसे कमाने के दो तरीके बताऊंगा जिसे आप फॉलो करके कुछ मेहनत करके इनकम कर सकते हैं. तो चलिए जानते है वो कौन सा तरीका है जिससे हम Facebook से पैसे कमा सकते हैं ?
Facebook से पैसे कमाने का तरीका नंबर – 1
इसके लिए आप सबसे पहले अपना एक Facebook page बना सकते हैं, Facebook पेज बनाना बहुत ही आसान है आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर किसी भी ब्राउज़र में जा सकते है, या फिर आप गूगल प्ले स्टोर से Facebook app को डाउनलोड कर सकते हैं.
अब आपको अपना फेसबुक अकाउंट को लॉग इन करना होगा फिर आपको Create Facebook page के आप्शन में जाना होगा. उसके बाद आपको खुद का एक page बना लेना होगा. Facebook page बनाना बहुत ही आसान है अगर आपको पेज बनाना नहीं आता है तो आप YouTube पर कोई भी विडियो देख के सिख सकते हैं फिर आसानी से अपना Facebook page बना लेंगे.
Facebook page बन गया अब क्या करें ?
अब आपको अपने उस पेज पर विडियो अपलोड करके शेयर करना होगा, आप अपने पसंद के अनुशार जिस भी केटेगिरी का page बनाये है उस पर आपको कम से कम 5 से 10 मिनट का विडियो डालना है. विडियो को अच्छे से बनाना है ताकि वो लोग पसंद करेंगे और आपका विडियो page पर बहुत ही ज्यादा देखा जायेगा और शेयर किया जायेगा. अगर आपके page पर बहुत सारे visitors आते है तो आपके page पर फोल्लोवेर्स भी बढ़ जायेंगे.
Facebook page से पैसे कमाने का तरीका ?
जब आपके Facebook page पर 10,000 followers हो जाते है और 6 लाख मिनट व्यूज 60 दिनों में पूरा हो जाता है तो आप Facebook page को मोनेटाइज के लिए भेज सकते हैं. आपका page अगर मोनेटाइज on हो जाता है तो आपको पैसे कमाई होने लगेंगे. ठीक उसी प्रकार से आपको अपने फेसबुक पेज पर लगातार विडियो पोस्ट करते जाना है विडियो को लोग देखेंगे तो आपको ad दिखने का पैसे मिलते हैं.
Facebook page से पैसे कैसे मिलते हैं ?
page जब मोनेटाइज हो जाता है तो आपको सभी विडियो में ad दिखाए जाते है, अगर आपका विडियो कोई भी 1 मिनट से ज्यादा देखता है तो उस विडियो में ad दिखाई देगा और आपको उसका पैसा मिलेगा, जब आपको एअर्निंग होगा तब आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होगा और आपको पेमेंट मिल जायेगा. कुछ इस प्रकार से आप विडियो अपलोड करके Facebook page से पैसे कमा सकते हैं.
Facebook पर विडियो डालकर पैसे कैसे कमायें?
इसके अलावा और भी तरीके है जिससे आप Facebook पर विडियो दाल कर पैसे भी कमा सकते हैं, ठीक आपको Facebook पर अपना अकाउंट बनना होगा और साथ में आपको एक page भी बनाना होगा. अगर आपका कोई बिजनस है कोई सामान को आप शेल करते है तो आप Facebook page पर उस प्रोडक्ट्स का विडियो बना करके प्रोमोट कर सकते हैं. आपके विडियो को लोग देखेंगे और उस सामान को पसंद करते है तो वो खरीद सकते है जिससे आपको एअर्निंग हो सकता है, तो आपको Facebook पर पैसे कमाने के लिए इन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं.
विडियो देखें –
इसे भी पढ़ें –
- YouTube से पैसे कैसे और कब मिलते हैं ?
- वेबसाइट से पैसे कैसे कमायें ?
- ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके 2022 ?
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया है की Facebook se paise kaise kamaye? साथ ही Facebook पर विडियो डालकर पैसे कैसे कमायें? अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते है किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.