नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Facebook Watch Video History Delete Kaise Kare ? Facebook Par Watch Video Option Kaise Band Kare ? अगर आप ये जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Read Also: Click here
Facebook Watch Video
जैसा की आप सभी को पता हैं Facebook एक बहुत ही बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं. आज के टाइम पर लगभग सभी एंड्राइड यूजर्स फेसबुक यूज करते हैं. इनमे से अगर आप भी Facebook चलते हैं तो आपको पता होगा बहुत सारे विडियो देखने को मिलता हैं.
कभी कभी तो बहुत ही गंदे – गंदे विडियो दिखने लगता हैं जिसे हम नहीं देखना पसंद करते हैं. ऐसे में आप Facebook पर मिल रहे विडियो को बंद कर सकते हैं. साथ ही Watch videos history को बंद कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कैसे –
Facebook Par Watch Video Option Kaise Band Kare ?
- इसके लिए आपको अपने फेसबुक एप को लॉग इन करना होगा.
- अब आपको अपने फेसबुक होम पेज और वाच विडियो के आप्शन पर विडियो मिलते हैं.
- अगर आप वाच विडियो का आप्शन को हटाना चाहते हैं तो आप इसके लिए बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
- आपको दायें साइड में तीन लाइन दिखेगा उसमे क्लिक करना होगा.
- अब आपको निचे settings and privacy का आप्शन मिलेगा.
- आपको उसमे क्लिक करना होगा फिर आपको निचे शोर्ट कार्ट बार का आप्शन मिलेगा.
- जिसमे से आप अपने मर्जी के अनुशार वाच विडियो history का आप्शन को बंद कर सकते हैं.
- ऐसे में आपका होम पेज पर watch video का टेब नहीं मिलेगा.
Facebook Watch Video History Delete Kaise Kare ?
दोस्तों वाच विडियो हिस्ट्री को delete करना चाहते हैं इसके लिए आपको settings and privacy पर क्लिक करने के बाद आपको Activity लॉग का आप्शन मिलेगा उसमे क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपने एक्टिविटी के अनुशार वाच विडियो हिस्ट्री के आप्शन में जाना होगा.
- उसके बाद आपको सारा एक्टिविटी देखने को मिलेगा जिसमे आप किस डेट को कोन सा विडियो देखें हैं.
- अगर आप हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं तो तीन डॉट पर क्लिक करते ही delete का आप्शन मिल जायेगा.
- अब आप एक एक करके सारे वाच विडियो हिस्ट्री को delete कर सक सकते हैं.
- कुछ इस प्रकार से आप फेसबुक वाच विडियो हिस्ट्री को आसानी से डिलीट कर सकते हैं.
अगर आप इस जानकरी को विडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं. वहां पर आपको हर रोज एक नई विडियो देखने को मिलेगा. Click here
विडियो जरुर देखें –
तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Facebook पर वाच विडियो हिस्ट्री कैसे डिलीट करते हैं ? साथ ही Watch Video टेब कैसे बंद करते हैं ? अगर आपको ये जानकरी पसंद आयी तो Like और Share जरुर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.