नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की Google Drive क्या हैं ? Google Drive कैसे यूज करते हैं ? अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Read Also: Click here
Google Drive in Hindi
जैसा की आप सभी को पता हैं गूगल दुनिया का बहुत ही बड़ा सर्च इंजन हैं साथ ही बहुत ही बड़ा कम्पनी हैं. आज आपको बताने वाला हूँ की कभी भी अगर आपका smart phone या computer पर storage कम हो जाता हैं तो आप google drive की मदद से अपना डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं.
सिंपल समझे तो गूगल ड्राइव एक google का ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज सर्विस हैं. जहाँ पर हमारे Device का डाटा जैसे – photos, videos, documents आदि को Google drive में अपलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं.
Google Drive क्या हैं ?
- गूगल ड्राइव Google का Cloud सर्विस हैं जहाँ पर आप बिलकुल फ्री में 15GB तक डाटा store करके रख सकते हैं.
- अगर आपको और भी space चाहिए तो आप google drive को upgrade कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको कुछ मंथली प्लान लेने होंगें, उप्ग्रेड डिटेल्स देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – Click here
- आप Google Drive को कंप्यूटर और स्मार्ट फ़ोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
- अभी इस लिंक पर क्लिक करके Google Drive एप इनस्टॉल कर सकते हैं – Click here
- इसे यूज करने के लिए आपको Gmail Account की जरुरत होगी.
- आपको अपना जीमेल आईडी से लॉग इन करना होगा फिर आप अपने डाटा को ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं.
Google Drive कैसे यूज करते हैं ?
कभी भी आप गूगल ड्राइव पर अपने डाटा को डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही आप अपने दोस्तों के साथ या किसी सोशल मिडिया पर शेयर कर सकते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं की google drive पर अकाउंट कैसे बनाते हैं ? गूगल drive use कैसे करते हैं ? तो आप हमारे YouTube चैनल को विजिट कर सकते हैं. Click now
विडियो जरुर देखें –
तो दोस्तों मैं उमीद करता हूँ की आप सभी को पता चल गया हैं की Google drive क्या हैं, साथ ही गूगल ड्राइव एप कैसे यूज करते हैं. अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो Like और Share जरुर करें.
आज के लिए बस इतना ही जल्द ही मिलते हैं किसी और न्यू टॉपिक के साथ. Thanks for Visiting.